Arbaaz Khan and Sshura Khan: दूर रहकर भी वाइफ शूरा को खुश रखते हैं अरबाज खान, जाने कैसे?

Arbaaz Khan and Sshura Khan

Arbaaz Khan and Sshura Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan and Sshura Khan) इस समय अपनी न्यूली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही दूसरी शादी की है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान संग निकाह किया है. शादी के बाद से ही अरबाज अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. कपल अपनी तस्वीरों के साथ फैंस को अपनी लाइफ अपडेट देते रहे हैं. इस बार तो अरबाज ने कुछ ऐसा किया है.

दूर रहकर भी वाइफ पर यूं प्यार लुटा रहें अरबाज खान

अरबाज अक्सर अपनी वाइफ शौरा (Arbaaz Khan and Sshura Khan) के साथ एक दूसरे का हाथ थामें स्पॉट होते रहते हैं. फिलहाल अरबाज खान अपनी वाइफ से दूर हैं. लेकिन दूर रहते हुए भी एक्टर अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराना नहीं भूल रहे हैं. इसकी झलक शौरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखाई है. शौरा ने इंस्टा स्टोरी पर एक बुके की तस्वीर शेयर किया है जो उन्हें उनके पति अरबाज खान ने भेजा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

पिंक और रेड गुलाब के फूलों के इस बुके के साथ एक प्यारभरा नोट भी लिखा गया है. इस नोट बोर्ड में हाथों से लिखा हुआ है- ‘आई लव यू’. वहीं, एक क्यूट सी फोटो भी बनी हुई है. इस इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए शौरा ने लिखा- ‘यू मेक मी स्माइ’. इस स्टोरी को रि पोस्ट करते हुए अरबाज ने लिखा- ‘आई मिस यू, आई लव यू’.

शौरा संग अरबाज ने की दूसरी शादी

अरबाज की वाइफ शौरा खान (Arbaaz Khan and Sshura Khan) एक सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. अरबाज और शौरा का निकाह 24 दिसंबर को अर्पिता शर्मा के घर पर हुआ था. इस निकाह सेरेमनी में अरबाज और शौरा के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. कपल के निकाह कई तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई थी. अरबाज खान ने भी अपने निकाह की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं. अरबाद की इस दूसरी शादी में उनके बेटे अरहान भी शामिल हुए थे.

Must Read: Priyanka Chopra-Nick Jonas House: इन परेशानियों की वजह से छोड़ा प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने लॉस एंजिल्स वाला 150 करोड़ का बंगला

बिग बॉस 17 में नजर आए अरबाज खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो, अरबाज खान हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ में अपने भाई सोहेल खान के साथ नजर आए थे. इस शो में वो कंटेस्टेंट्स को चस्ट चील कराते नजर आते थे. शो (Arbaaz Khan and Sshura Khan) में उनकी सेगमेंट दर्शकों के साथ ही सदस्यों को भी काफी एंटरटेन करता था.