Armaan-Kritika Video Viral: अरमान-कृतिका ने की अश्लीलता की सारी हदें पार, कैमरे मई हुई कैद
Armaan-Kritika Video Viral: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से पायल के बाहर होने के बाद से अरमान मलिक और कृतिका मलिक (Armaan-Kritika) का रिश्ता लगातार चर्चा में बना हुआ है। बीते एपिसोड में अरमान और कृतिका को कंबल के अंदर इंटीमेट होते देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं अब दोनों के इस वीडियो पर शिवसेना सचिव और प्रवक्ता, MLC (विधान परिषद की सदस्य) मनीषा कायंदे ने आपत्ति जताई है और अरमान की गिरफ्तारी की मांग की है।
अरमान-कृतिका (Armaan-Kritika) के वीडियो पर मनीषा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- बिग बॉस 3 एक रियलिटी शो है। इसकी शूटिंग चल रही है, शो में जो भी हो रहा है वो अश्लील है। शो में यूट्यूब इन्फ्लुएंसर ने भी पार्टिसिपेट किया है। अब उसने अश्लीलता की सारें हदें पार कर दी हैं। जो सीन दिखाए जा रहे हैं। उनके संदर्भ में हमने मुंबई पुलिस से एक्शन लेने को कहा है। हमने उन्हें लेटर दिया है। रियलिटी शो के नाम पर जो अश्लीलता दिखाई जा रही है, ये कितना सही है? ये यंगस्टर्स के दिमाग पर क्या असर डालेगा?
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena Secretary and Spokesperson MLA Dr Manisha Kayande has approached Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar, demanding immediate action against the OTT show Bigg Boss 3.
She says, “Bigg Boss 3 is a reality show. The shooting is going on. It’s an… pic.twitter.com/swJcUOyORe
— ANI (@ANI) July 22, 2024
उन्होंने कहा, हम अगले हफ्ते केंद्र में सूचना और प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे। हम उनसे संसद के इसी मानसून सत्र में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कानून लाने का अनुरोध करेंगे। हमने मुंबई पुलिस से बिग बॉस के एक्टर्स और शो के सीईओ को भी गिरफ्तार करने को कहा है।
अरमान की पहली पत्नी ने वीडियो को बताया था फेक
बता दें, पति अरमान और सौतन कृतिका मलिक (Armaan-Kritika) के इस इंटीमेट वीडियो पर रिएक्ट करते हुए पायल मलिक ने इसे फेक बताया था। उन्होंने कहा था- जिसने भी अरमान और कृतिका का वीडियो बनाया है, मैं उनसे हाथ जोड़कर विनती करना चाहती हूं कि वो ये सब करना बंद कर दें। ये वीडियो एडिट किया गया है। मैं बिग बॉस के घर के अंदर रही हूं और मुझे पता है कि इस तरह की लाइट वाले लैंप्स घर के अंदर है ही नहीं जो क्लिप में दिखाए जा रहे हैं। कंबल बहुत अलग दिखाई गई है। जो लोग घर के अंदर रहे हैं, वो अच्छी तरह जान लेंगे कि ये क्लिप फेक है। इसको बहुत ज्यादा एडिट किया गया है।”
Must Read: Elvish Yadav and Armaan Malik: अरमान मलिक पर भड़के एल्विश यादव, जाने क्या रही वजह