Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: जाने कैसी बहू है सोनाक्षी सिन्हा, जहीर के मम्मी-पापा ने बताया सच

Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: 23 जून को शादी करके एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों पति जहीर इकबाल संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं और एक अच्छी बहू बनकर ससुराल वालों का दिल जीत रही हैं। इसी बीच हाल ही में उनके सास-ससुर ने बताया कि उन्हें बहू कैसी लगी। एक इंटरव्यू में जहीर के माता-पिता ने सोनाक्षी की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें अपने बेटे के लिए ऐसी लड़की नहीं मिल सकती थी।

गलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में जहीर के मम्मी-पापा ने कहा- बस हम आपको बताना चाहते थे कि आपको अपनी बेटी (Sonakshi Sinha) के रूप में पाकर हम बहुत खुश हैं। आपको और जहीर को साथ में खुश देखकर अच्छा लगता है। आप दोनों को साथ में देखकर लगता है कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हो। आपका दिल असली सोना है। आपने हमे इतना प्यार और सम्मान दिया। जहीर के लिए इससे बेहतर किसी के बारे में हम सोच भी नहीं सकते थे। आप दोनों को आशीर्वाद।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी उनके साथ मौजूद थी और वह अपने सास-ससुर के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर इमोशलन हो गईं।

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल ने शादी से पहले 7 साल तक एक दूजे को डेट किया था और फिर 23 जून, 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद उसी रात कपल ने अपने करीबियों और दोस्तों को ग्रैंड वेडिंग पार्टी भी दी थी।

Must Read: Armaan-Kritika Video Viral: अरमान-कृतिका ने की अश्लीलता की सारी हदें पार, कैमरे मई हुई कैद