Asim Riaz Income: बिग बॉस 13 में मिली थी सबसे कम फीस, अब ले रहे मोटी फीस ये एक्टर

Asim Riaz

Asim Riaz Income: रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है. वहीं पहले ही एपिसोड में आसिम रियाज (Asim Riaz) शो से बाहर हो गए हैं. बता दें कि आसिम होस्ट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी के साथ भिड़ गए थे, जिस वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. हालांकि ऐसी संभावना है कि आसिम जल्द ही शो में वापसी कर सकते हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से बाहर हुए रोहित शेट्टी

आसिम रियाज (Asim Riaz) ने बिग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बटोरी थी. आसिम को असली पहचान बिग बॉस के 13वें सीजन से मिली. दरअसल, इस सीजन में उनके बेहतरीन दांव-पेंच देखने को मिले. इस शो ने आसिम रियाज को घर-घर में मशहूर कर दिया. साथ ही शोहरत की नई बुलंदियां हासिल कीं. बता दें कि बिग बॉस में आसिम सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिम हर हफ्ते 60 हजार रुपये चार्ज करते थे. हालांकि शो के लिए आसिम काफी बेहतरीन साबित हुए और बिग बॉस में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASIM RIAZ 👑 (@asimriaz77.official)

वहीं बिग बॉस में सबसे ‘सस्ते’ कंटेस्टेंट रहने के बाद अब आसिम रियाज ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में सबसे ज्यादा मोटी रकम वसूलने वाले कंटेस्टेंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी के शो में आसिम हर हफ्ते 20 लाख रुपये चार्ज कर रहे है. सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट से लेकर सबसे मंहगे कंटेस्टेंट तक का सफर आसिम का वाकई काफी अच्छा है.

जब आसिम ने लगाया था मेकर्स पर आरोप

आसिम रियाज (Asim Riaz) ने ‘बिग बॉस 13’ के मेकर्स पर सिद्धार्थ शुक्ला को फिक्स्ड विनर बनाने के लिए धांधली करने का आरोप लगाया था. जी हां सिद्धार्थ कन्नन के एक इंटरव्यू में आसिम ने कहा था कि ‘वे नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं, हांजी भाई आज हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए, जीतना है जिताओ जिसको. चलो यार, बस कहो कि तुम मुझे जीतना नहीं चाहते ये ठीक है.

पिछले साल आसिम रियाज (Asim Riaz) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे. ‘बिग बॉस 13’ में मिले आसिम और हिमांशी ने अपने ब्रेकअप से हर किसी को हैरान कर दिया था. 2023 में अपने ब्रेकअप के ऐलान के बाद से ही इन दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया. हालांकि आज भी फैंस इस जोड़ी को साथ देखने के लिए तरसते हैं. आसिम रियाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया था कि ‘हां सच में हम दोनों अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देने के लिए राजी हुए. हम दोनों 30+ हैं और हमें ये मच्योर डिसिजन लेने का पूरा हक है और हमने ऐसा किया.’

Must Read: तारक मेहता की सोनू Palak Sindhwani का ग्लैमरस अवतार