Kunickaa Sadanad-Kumar Sanu Affair: कुमार सानू संग कुनिका सदानंद के अफेयर पर बोले बेटे अयान लाल

Kunickaa Sadanad

Kunickaa Sadanad-Kumar Sanu Affair: कुनिका सदानंद इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी अब दुनिया के सामने आ गई है. इसी को लेकर एक्ट्रेस के बेटे ने इंटरव्यू में कुमार सानू संग उनके रिश्ते को लेकर बात की.

कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanad) इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बन खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ और हांके अफेयर्स को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

शो के दौरान उन्होंने अपने 6 साल के अफेयर को लेकर भी खुलासा किया था जिसपर सभी ने ये कयास लगाया कि एक्ट्रेस पॉपुलर सिंगर कुमार सानू को लेकर अपने अफेयर की बात कर रही हैं.

उनके बेटे अयान लाल ने अपनी मां (Kunickaa Sadanad) के कुमार सानू संग रिश्ते को लेकर बात की. बिग बॉस में उन्होंने कहा था कि भले दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है लेकिन आज भी कुनिका सदानंद उनके टैलेंट की कद्र करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayaan Lall (@ayaanlall)

अब हाल ही में सिद्धार्थ कानन संग इंटरव्यू में अयान लाल ने कुमार सानू और कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanad) के रिश्ते को लेकर फिर से बात की. उन्होंने कहा कि इस रिश्ते के टूटने के कई सालों बाद उनका जन्म हुआ और वो कभी कुमार सानू से नहीं मिले.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस ने हमेशा ही कुमार सानू को अपने जीवन का इंपॉर्टेंट हिस्सा और अपना सोलमेट माना है और ऐसा प्यार सभी को अपने लाइफ में एक बार एक्सपीरियंस करना ही चाहिए. लेकिन वो रिश्ता हद से ज्यादा टॉक्सिक था.

एक्ट्रेस (Kunickaa Sadanad) पहले भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि कुमार सानू संग उनका अफेयर 6 साल तक चला. सिंगर के मेरीड लाइफ को देखते हुए इसे प्राइवेट ही रखा गया था. जब ये रिश्ता टूटा तो एक गहरी छाप छोड़ गया जिससे आज भी उनकी मां डील कर रही हैं.

Must Read: Aryan Khan Series: आर्यन खान ने एक सीरीज में तीनों खानों को किया कास्ट

साथ ही अयान लाल ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘जब मेरी गर्लफ्रेंड थीं तब मेरी मां के बॉयफ्रेंड रहे’. उन्होंने अपनी मां संग अपने म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग और गहरे रिश्ते को लेकर भी बात की.