
Bharti Singh Scam: 500 करोड़ के स्कैम में फंसी रिया चक्रवर्ती और भारती सिंह, मिला समन

Bharti Singh Scam: हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े एक घोटाले मामले में दिल्ली पुलिस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और यूट्यूबर एल्विश यादव से पूछताछ कर रही है. इस मामले में कई और यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को समन भेजा गया है. आरोप है कि इन लोगों ने इंटेरेस्ट रिटर्न के वादे के साथ हजारों लोगों को लुभाया है.
मोबाइल ऐप के इस स्कैम में 500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. दिल्ली पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं कि उनके फेवरेट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के प्रमोशनल वीडियोज देखने के बाद उन्होंने इस ऐप में इंवेस्ट किया था. इनपर 30 हजार लोगों के साथ स्कैम करने का आरोप भी दर्ज कराया गया है.
इन यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज
रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और यूट्यूबर एल्विश यादव के अलावा यूट्यूबर सौरव जोशी, हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक मल्हान, दिलराज सिंह रावत, पूरव झा, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह और अमित जैसे यूट्यूबर्स के खिलाफ हाईबॉक्स मोबाइल ऐप स्कैम मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है.
View this post on Instagram
पुलिस ने दी ये जानकारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो पुलिस कमिश्नर हेमंत तिवारी ने कहा, ‘HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो एक प्लान के तहत किए गए घोटाले का हिस्सा था. आवेदन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत और एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक की गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया था.’ पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि इस मामले के मुख्य आरोपी शिवराम (30), जो चेन्नई का रहने वाला है, उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ईजीबज और फोनपे की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने एक बयान में यह भी कहा है कि वो (Bharti Singh)दो पेमेंट प्लेटफार्मों- ईजीबज और फोनपे की भी जांच कर रही है. क्योंकि इन ऐप्स ने भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं किया है.