Bigg Boss 18 Contestants: करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना समेत ये स्टार बने बिग बॉस 18 का हिस्सा, जाने कंटेस्टेंट्स के नाम

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Contestants: टीवी के सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) रविवार रात को 9 बजे ग्रैंड प्रीमियर होगया और इस सीजन के सदस्यों के चेहरों से पर्दा हटेगा। लेकिन हम आपके लिए पहले ही इन सभी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लेकर आ गए हैं। आइये आपको इन सभी से मिलवाते हैं, जो तकरीबन 3 महीने तक बिग बॉस के घर के अंदर कैद रहेंगे और दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।

शिल्पा शिरोडकर, साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की साली और नम्रता शिरोडकर की बहन हैं। वो 90 के दशक की सेंसेशनल एक्ट्रेस रह चुकी हैं। शाहरुख खान से लेकर गोविंदा तक के साथ काम कर चुकी हैं। 13 साल के लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘एक मुट्ठी आसमान’ (2013) से कमबैक किया।

करण वीर मेहरा ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ जीता है। वो टीवी एक्टर हैं। ‘रागिनी एमएमएस 2, ‘मेरे डैड की मारुती’, ‘ब्लड मनी’, ‘बदमाशियां’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

विवियन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें ‘प्यार की एक कहानी’ सीरियल से पहचान मिली थी। ‘मधुबाला’, ‘शक्ति’ जैसे सुपरहिट शोज का हिस्सा रहे हैं। ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में भी हिस्सा ले चुके है। उज्जैन, मध्य प्रदेश में पले-बढ़े हैं। 10 साल की उम्र तक वो अपने पिता की तरह फुटबॉलर बना चाहते थे। उन्होंने 2013 में वाहबिज दोराबजी से शादी की थी, लेकिन 2016 में इनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद 2022 में विवियन ने Egyptian जर्नलिस्ट Nouran Aly का हाथ थामा। इनकी एक बेटी भी है।

पंजाब के रहने वाले शहजादा ने अब तक 4 सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने 2020 में ‘ये जादू है जिन्न का!’ सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। ‘छोटी सरदारनी’ का हिस्सा रहे। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से उन्हें निकाल दिया गया। उनपर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगा, पर उन्होंने इसे निराधार बताया था। उल्टा ये कहा कि उनके साथ सेट पर बदसलूकी हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इन्हें सभी ‘वायरल भाभी’ के नाम से भी जानते हैं। ये सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में नजर आ चुकी हैं। इनके रील्स सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और हर कोई इनके बेबाक-बोल्ड अंदाज का कायल है। उन्होंने साल 2023 में सलमान की सिक्योरिटी टीम पर सनसनीखेज आरोप भी लगाया था कि उनके साथ मारपीट हुई, सेट से निकाल दिया गया। ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान उनसे इस बारे में क्या बात करेंगे।

एलिश टीवी एक्ट्रेस हैं। वो ‘पंड्या स्टोर’ में रावी के रोल में नजर आ चुकी हैं। उन्हें ‘बिग बॉस 12’ (Bigg Boss 18) की विनर दीपिका कक्कड़ के साथ ‘ससुराल सिमर का’ में भी देखा जा चुका है और वो ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं। दीपिका और एलिस दोस्त भी हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो ‘पंड्या स्टोर’ के ही कंवर ढिल्लन के साथ रिलेशनशिप में हैं।

इन्हें राजन शाही के सीरियल ‘अनुपमा; से घर-घर में पहचान मिली। उन्होंने शो में रुपाली गांगुली की बेटी का किरदार निभाया था। अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं। 21 साल की मुस्कान ने टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से पहले करीब 10 साल तक स्ट्रगल झेला। उन्हें श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ और ‘हेलीकॉप्टर ईला’ जैसी फिल्म में देखा जा चुका है।

नायरा भी टीवी एक्ट्रेस हैं। वो ‘दिव्य दृष्टि’ सीरियल के लिए जानी जाती हैं। उन्हें ‘पिशाचिनी’ में भी देखा गया। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में खतरनाक स्टंट किए थे। फिल्मों की बात करें तो वो ‘वन नाइट स्टैंड’ और ‘अजहर’ में नजर आ चुकी हैं।

Must Read: Bharti Singh Scam: 500 करोड़ के स्कैम में फंसी रिया चक्रवर्ती और भारती सिंह, मिला समन

अविनाश ने विज्ञापनों से करियर की शुरुआत की थी। 2017 में ‘सेठ जी’ सीरियल से टीवी डेब्यू किया। ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘इश्कबाज’, ‘क्रॉसरोड्स’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘तितली’, ‘मीठा खट्टा प्यार हमारा’ जैसे सीरियल्स में नजर आए। वे रायपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हैं। वो एक ऑनलाइन टी-शर्ट क्लोदिंग के मालिक भी हैं, जहां देशभक्त और राष्ट्रवादी से जुड़े टी-शर्ट मिलते हैं।