Himanshi Khurana and Asim Riaz Breakup: बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप, ये रही वजह

Himanshi Khurana and Asim Riaz

Himanshi Khurana and Asim Riaz Breakup: बिग बॉस 13 फेम कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana and Asim Riaz) ने ब्रेकअप कर लिया है. दोनों ने सालों साथ रहने के बाद अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. आसिम और हिमांशी के फैंस इस खबर के बाद से काफी शॉक्ड हैं. हिमांशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस खबर को कंफर्म किया है.

हिमांशी-आसिम ने किया ब्रेकअप

हिमांशी ने पोस्ट कर लिखा- ‘हां, हम अब एक साथ नहीं हैं. हमने जो भी समय साथ में बिताया है वो बहुत अचछा था, लेकिन अब हम साथ नहीं हैं. हमारे (Himanshi Khurana and Asim Riaz) रिलेशनशिप की जर्नी शानदार थी और हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. हम अपने-अपने धर्म का सम्मान करते हुए, अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं. हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट कीजिए. हिमांशी.’

आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी

बता दें कि हिमांशी और आसिम (Himanshi Khurana and Asim Riaz) को फैंस ने काफी प्यार दिया है. फैंस उन्हें ‘Asimanshi’ के नाम से रेफर करते थे. दोनों की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल होते थे. दोनों के प्यार की जर्नी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी. हिमांशी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. आसिम हिमांशी के प्यार में पड़ गए थे और पूरे सीजन उनके साथ फर्ल्ट करते दिखे थे. उस वक्त हिमांशी किसी और के साथ एंगेज्ड थीं. लेकिन बाद में हिमांशी ने अपने एंगेजमेंट तोड़कर आसिम के साथ आने का फैसला लिया. आसिम ने बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज किया था और शो से निकलने के बाद भी दोनों साथ रहे. लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

Must Read: हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary की स्ट्रगल स्टोरी