Animal Box Office Collection: फिल्म ‘एनिमल’ वर्ल्डवाइड किया शानदार कलेक्शन, ‘बाहुबली-2’ का रिकॉर्ड तोडा

Animal

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को ऑडियंस से बेशुमार प्यार मिल रहा है और इसे देखने के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। इसी वजह से थिएटर्स हाउसफुल जा रहे हैं।

फिल्म (Animal) ने कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’, ‘हाउसफुल 4’ और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त थी तो वीकेंड सुपर से भी ऊपर रहा। पहले ही दिन फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ कमा कर इतिहास रच दिया था। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चले हैं और हर दिन यह एक नया रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने ग्लोबली भी ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है। फिल्म को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की वर्ल्डवाइड चार दिनो की कमाई की बात करें तो इसने ग्लोबली 425 करोड़ छाप लिए हैं।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को फिल्म (Animal) का कुल कलेक्शन 40.6 करोड़ रहा, जोकि बीते दिन की तुलना में 38 प्रतिशत कम था। इसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 216 करोड़ 64 लाख रुपए हो चुका है। इसी के साथ फिल्म ने सोमवार को शाहरुख खान की हिट फिल्म जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘जवान’ ने अपने फर्स्ट मंडे पर 32 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

‘एनिमल’ ने अमेरिका में तोड़ा ‘बाहुबली-2’ का रिकॉर्ड

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Animal) ने रिलीज के पहले सोमवार को अमेरिका में 6.22 करोड़ का कलेक्शन करके एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्म ने पहले सोमवार USA और कनाडा में 4 करोड़ 39 लाख का कलेक्शन किया था। बता दें कि फिल्म क देशभर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रणबीर ने अपनी कई फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने वर्ल्डवाइड 220 करोड़ रुपए और संजू ने 350 करोड़ रुपए कमाए थे। अब यह फिल्म 5वें दिन ही ब्रह्मास्त्र के टोटल कलेक्शन 431 करोड़ पार कर लेगी। बता दें कि रणबीर कपूर ने अपने अब तक के करियर में कुल 20 फिल्में की हैं, जिसमें से 11 फ्लॉप और 9 फिल्में हिट रही हैं।

Must Read: हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary की स्ट्रगल स्टोरी