Bigg Boss 18 contestant list: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने, जाने कब होगा प्रीमियर
Bigg Boss 18 contestant list: रियलिटी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss 18) का जल्द ही फिनाले होने वाला है. जल्द ही दर्शकों को इस सीजन का विनर मिल जाएगा. एक तरफ जहां फैंस इस शो से भरपूर एंटरटेन हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अब सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. इतना ही नहीं शो में जाने वाले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट को लेकर भी नई अपडेट सामने आई है.
सलमान खान ही करेंगे ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट
रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 18) के ज्यादातर सीजन की कमान सलमान खान ने ही संभाली है. दर्शक भी होस्ट के रूप में सलमान को ही देखना पसंद करते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सलमान खान जिस तरह शो को होस्ट करते हैं, वैसा कोई नहीं कर सकता. शो में वह न केवल कंटेस्टेंट को सही सलाह हैं, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें फटकार भी लगाते हैं. दर्शक एक बार फिर सलमान खान को धमाकेदार अंदाज में शो को होस्ट करते देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
View this post on Instagram
इस दिन से होगा ‘बिग बॉस 18’ का धमाकेदार आगाज
रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का प्रीमियर 5 अक्टूबर 2024 से हो सकता है. काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिग बॉस 18 सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा, लेकिन कहा जा रहा है कि शो अक्टूबर के पहले हफ्ते में ऑन-एयर होगा.
‘बिग बॉस 18’ के लिए कंफर्म हुआ इस एक्टर का नाम
‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की रिलीज डेट के बाद इस शो में जाने वाले पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने ‘बिग बॉस 12’ जीता था और शोएब को आखिरी बार ‘झलक दिखला जा 11’ में देखा गया था. शो के लिए कई पॉपुलर हस्तियों से संपर्क किया गया है, लेकिन उनमें से ज्यादातर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
जल्द होगा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का फिनाले
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फिलहाल जियो सिनेमा पर दिखाया जा रहा है और शो फैंस से अच्छे व्यूज बटोर रहा है. शो का फिनाले ज्यादा दूर नहीं है और अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव, विशाल पांडे, सना मकबुल, रणवीर शौरी और बाकी के कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है.