Chahat Fateh Ali Khan Song: राहत फतह अली खान के भाई चाहत फतेह अली खान सॉन्ग यूट्यूब ने डिलीट किया, रोने लगे सिंगर

Chahat Fateh Ali Khan

Chahat Fateh Ali Khan Song: सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) का गाना ‘बदो बदी’ सॉन्ग हाल ही के दिनों में खूब वायरल हुआ। लोगों ने गाने पर रील्स बनाकर खूब व्यूज कमाए, लेकिन अफसोस ये गाना अब यूट्यूब से हटा दिया गया है। चैनल और सोशल मीडिया पेज से गाना हटाने से गायक का बड़ा झटका लगा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रिपोर्ट्स की माने तो यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लंघन के बाद बदो बदी सॉन्ग को डिलीट किया है। डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट बताती है कि कॉपीराइट स्ट्राइक इसलिए हुई क्योंकि गाने को नूरजहां की 1973 की फिल्म बनारसी ठग के गाने की तरह बनाया गया था। चाहत फ्तेह (Chahat Fateh Ali Khan) के इस गाने को एक महीने में यूट्यूब पर 128 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे, लेकिन अब इस गाने को हटा दिया गया है।

गाना डिलीट करने के बाद चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह फूट-फूट कर खूब रोते दिख रहे हैं।

Must Read: Varun Dhawan and Natasha Dalal Daughter: अपनी लक्ष्मी को गोद में लेकर घर पहुंचे वरुण धवन और नताशा दलाल

चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) के गाने ‘बदो बदी में उनके साथ मॉडल वजदान राव भी नजर आ रही है।