Kangana Ranaut and Chirag Paswan: कंगना रनौत को देख खुशी से झूम उठे चिराग पासवान लगा लिया गले, देखे वीडियो
Kangana Ranaut and Chirag Paswan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में लोकसभा चुनाव में उन्होंने मंडी सीट से भाजपा के टिकट पर शानदर जीत दर्ज की थी. इसी बीच वे ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर भी सुर्खियों में आ गईं. गुरुवार को एक्ट्रेस को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था.
इन मुद्दों के बीच अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. इसमें अभिनेत्री नेता चिराग पासवान से मिलती हुई नजर आ रही हैं. दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए और फिर एक-दूसरे को गले लगा लिया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दोनों का एक वीडियो पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
पीटीआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ”एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान और बीजेपी नेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मुलाकात की. चिराग पासवान और कंगना रनौत ने 2011 में फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में साथ काम किया था. बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के नवनिर्वाचित सांसद शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए संसद परिसर पहुंचे. नेता चुने जाने के साथ ही मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह रविवार को हो सकता है.”
इंस्टाग्राम पर दोनों का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. चुनाव नतीजे आने से पहले चिराग पासवान रजत शर्म के शो में पहुंचे थे. तब उन्होंने कंगना को लेकर कहा था कि मैं और कंगना साथ में पार्लियामेंट में आने वाले है और अब हुआ भी ऐसा ही. दोनों शुक्रवार को साथ में पार्लियामेंट में नजर आए और आगे भी आते रहेंगे.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह पहला ही लोकसभा चुनाव था.उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. अपने पहले ही चुनाव में कंगना रनौत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के अपने विरोधी उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार से भी अधिक वोटों से शिकस्त दे दी.
इतने लाख वोटों से जीते चिराग
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर से चुनावी मैदान में थे. चिराग ने 1 लाख 70 हजार 105 वोटों से चुनाव जीता. उन्हें 6 लाख 15 हजार 718 वोट मिले जबकि राजद के उनके विरोधी उम्मीदवार शिवचंद्र राम को 4 लाख 45 हजार 613 वोट मिले थे.