Dalljiet Kaur and Nikhil Patel: निखिल के लिए दलजीत कौर ने पहली शादी की साड़ी भी फेंक दी थी, निखिल ने लौटाई उसकी कतरन
Dalljiet Kaur and Nikhil Patel: दलजीत कौर और निखिल पटेल (Dalljiet Kaur and Nikhil Patel) अब अलग हो चुके हैं. दोनों के बीच का झगड़ा अब जग जाहिर हो चुका है. पिछले महीने उनके पति निखिल पटेल को मुंबई में उनकी गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया था. अब हाल ही में दलजीत ने निखिल पटेल से मिलते-जुलते टैटू को भी मॉडिफाई करा लिया.
टैटू बदलवाने की एक फोटो शेयर करते हुए दलजीत (Dalljiet Kaur and Nikhil Patel) ने लिखा था कि इस बार ये दर्द बाहरी नहीं है. इन शब्दों से उनके दिल के दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब दलजीत कौर के पति ने अपनी हरकतों से फिर एक बार उनका दिल तार-तार कर दिया है.
View this post on Instagram
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत कौर (Dalljiet Kaur and Nikhil Patel) जब शादी के बाद निखिल पटेल के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं, तब उनके पति ने उनसे उनकी साड़ी का सोफा कवर बनाने के लिए कहा था. वह अपने प्यार की निशानी के तौर पर चाहते थे कि दलजीत अपनी साड़ी से सोफा कवर बनाएं और उन्होंने ऐसा किया भी, एक्ट्रेस के मुताबिक जब वह सोफा कवर बना रही थीं, तो उनका दिल टूट रहा था. वह अपनी शादी की साड़ी काटते हुए बहुत दुखी थीं.
पति ने तोड़ा दिल
अब अलग होने के बाद निखिल पटेल (Dalljiet Kaur and Nikhil Patel) ने वो कवर हटा दिया और एक्ट्रेस द्वारा वापस मांगने पर उन्होंने कवर की जगह साड़ी के कटे हुए टुकड़े लौटाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निखिल पटेल ये साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने दलजीत से कभी शादी की ही नहीं थी.
Must Read: Aamir Khan Marriage: क्या तीसरी शादी प्लान कर रहे है आमिर खान? बोले अकेला नहीं रह सकता
दलजीत कौर और निखिल पटेल (Dalljiet Kaur and Nikhil Patel) पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे और कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस केन्या छोड़ वापस इंडिया आ गई थीं. वह निखिल पटेल से लड़ाई के बाद बेटे जेडन को लेकर इंडिया लौट आईं. अब दलजीत अपनी लाइफ के इस चैप्टर को बंद कर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही हैं.