Stree 3 Story: स्त्री 3 की कहानी हुई लीक, जाने किरदारों के बारे में
Stree 3 Story: स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 500 करोड़ को क्लब में शामिल हो चुकी है. फैंस फिल्म की कास्ट और कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं. जितना श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी को पसंद किया गया है, उतनी ही तारीफ जना का रोल निभाने वाले अभिषेक बनर्जी की भी हुई है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत ने हर किसी को हंसाया. ऐसे में सोचिए अगर उन्हें स्त्री 3 (Stree 3) में सुपर विलेन बता दिया जाए तो कितना इंटरेस्टिंग होगा. इस पर अभिषेक ने भी अपनी राय रखी.
जना बनेगा सुपर विलेन?
अभिषेक बनर्जी ने अपने कैरेक्टर जना के बारे में बात की और बताया कि फैंस के मिल रहे प्यार से वो कितने खुश हैं. अभिषेक ने बताया कि जना को स्त्री से सुपरपॉवर मिल चुकी है कि वो देख सकता है कि स्त्री और सरकटे की दुनिया में क्या चल रहा है. स्त्री के पहले पार्ट में जना को चुड़ैल उठाकर ले जाती है लेकिन फिर बिक्की के बचाने पर उसकी वापसी हो जाती है. लेकिन उस पर स्त्री का प्रभाव है. उसे अलग से शक्तियां मिली हुई हैं, जिसका इस्तेमाल स्त्री 2 में होता दिखा.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 500 करोड़ को क्लब में शामिल हो चुकी है. फैंस फिल्म की कास्ट और कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं. जितना श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी को पसंद किया गया है, उतनी ही तारीफ जना का रोल निभाने वाले अभिषेक बनर्जी की भी हुई है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत ने हर किसी को हंसाया. ऐसे में सोचिए अगर उन्हें स्त्री 3 (Stree 3) में सुपर विलेन बता दिया जाए तो कितना इंटरेस्टिंग होगा. इस पर अभिषेक ने भी अपनी राय रखी.
View this post on Instagram
जना बनेगा सुपर विलेन?
अभिषेक बनर्जी ने अपने कैरेक्टर जना के बारे में बात की और बताया कि फैंस के मिल रहे प्यार से वो कितने खुश हैं. अभिषेक ने बताया कि जना को स्त्री से सुपरपॉवर मिल चुकी है कि वो देख सकता है कि स्त्री और सरकटे की दुनिया में क्या चल रहा है. स्त्री के पहले पार्ट में जना को चुड़ैल उठाकर ले जाती है लेकिन फिर बिक्की के बचाने पर उसकी वापसी हो जाती है. लेकिन उस पर स्त्री का प्रभाव है. उसे अलग से शक्तियां मिली हुई हैं, जिसका इस्तेमाल स्त्री 2 (Stree 3) में होता दिखा.
जना को मिला भेड़िया-स्त्री का प्यार
अभिषेक आगे बोले- मुझे लगता है कि जना इन लोकों के बीच कूदता रहेगा. ये बहुत इंटरेस्टिंग है. अब मैं देख सकता हूं कि क्या हो रहा है. मैं वास्तव में इस पूरे ब्रह्मांड का संजय हूं. मुझे लगता है, भविष्य में, एक दिन ऐसा आएगा जब जना दुनिया के सभी सुपरहीरो और सुपरविलेन के साथ बैठकर मौज-मस्ती करेगा और बस मस्ती करेगा. मुझे लगता है कि हर कोई उस पर भरोसा करता है. यहां तक कि विलेन भी उससे प्यार करते हैं. यहां तक कि स्त्री ने भी उसे कुछ शक्ति दी, और उसे पहले भाग में ‘डिमन’ माना गया था. जब आपको दोस्तों, चुड़ैलों, भेड़िया और सरकटा से इतना प्यार मिलता है, तो आपको जीवन में और क्या चाहिए?
Must Read: Rubina Dilaik का रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन
वैसे बता दें, फिल्म के आखिर में अक्षय कुमार को सरकटे के अंश को अपने अंदर समाते देखा गया था. माना जा रहा है कि अक्षय का स्त्री 3 (Stree 3) में अहम रोल हो सकता है.