Deepika Chikhalia on Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण पर भड़की दीपिका चिखलिया, जाने क्या कहा?
Ranbir Kapoor in Ramayana: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म के लिए रणबीर ने न केवल अपना लुक बदला है, बल्कि लाइफस्टाइल में भी बहुत से बदलाव किए हैं। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं, वहीं रामानंद सागर की ‘रामायण’ की सीता यानी दीपिका चिखलिया का कहना है कि ये फिल्म नहीं बननी चाहिए।
दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने कहा है वो उन सभी लोगों से निराश हैं जो रामायण बना रहे हैं, उनके मुताबिक ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा, “लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता लोगों को बार-बार रामायण बनानी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि लोगों को बार-बार रामायण बनानी चाहिए।”
दीपिका (Deepika Chikhalia) ने कहा कि जितनी बार रामायण पर कुछ बनता है तो हर बार कोई नई कहानी, नया एंगल होता है। उन्होंने ‘आदिपुरुष’ का एक बार फिर जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कृति सेनन के लिए उन्होंने गुलाबी साटिन साड़ी चुनी। सैफ अली खान को रावण बनाया और अलग ही रूप दिया। उनका कहना है कि ऐसा करके ‘रामायण’ के प्रभाव को खराब किया जा रहा है।
Must Read: Govinda Income: फिल्मों से दूर होने के बाद भी इन तरीको से गोविंदा करते है करोडो की कमाई
धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़
दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने कहा कि किसी को भी धार्मिक ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए और उसे छोड़ देना चाहिए। बस मत करिए, रामायण के अलावा भी बहुत सारी कहानियां हैं, जो की जा सकती हैं। बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों हैं उनके बारे में बात करें। बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके बारे में बात की जा सकती है। इतिहास में ऐसे गुमनाम नायक जिन्होंने आजादी के लिए वीरता दिखाई, सिर्फ रामायण ही क्यों?”
‘आदिपुरुष’ पर कही थी ये बात
बता दें कि ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर भी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने कहा था, “आपके पास कंटेट की कमी है क्या? तो इसपर क्यों बना रहे हैं। बार-बार इसी पर क्यों बना रहा हर कोई। आप ये गलत कर रहे हैं। ये धरोहर है, जिसे आप नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर कोई 8-10 साल का बच्चा ये देख ले, तो उसको तो यही लगेगा कि यही रामायण है। तो ऐसी चीजें बनाओ ही मत ना।”