Govinda Income: फिल्मों से दूर होने के बाद भी इन तरीको से गोविंदा करते है करोडो की कमाई

Govinda

Govinda Net Worth: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) अपनी बिंदास एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों से उन्होंने हमें खूब हंसाया है, हालांकि लंबे समय से गोविंदा फिल्मी पर्दे से दूर हैं। इस समय गोविंदा के पास कोई फिल्मी प्रोजेक्ट नहीं फिर भी गोविंदा जमकर नोट छाप रहे हैं। फिल्मों से दूर होकर भी गोविंदा कैसे राजा बाबू की जिंदगी जी रहे हैं चलिए आपको बताते हैं, साथ ही ये भी बताते हैं कि गोविंदा की नेट वर्थ क्या है।

गोविंदा (Govinda) आखिरी बार 5 साल पहले साल 2019 में फिल्म में नजर आए थे, इस फिल्म का नाम था रंगीला बाबू। फिल्म फ्लॉप थी और इसके बाद गोविंदा किसी भी फिल्म में नहीं नजर आएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

गोविंदा की नेट वर्थ

गोविंदा (Govinda) की नेट वर्थ 151 करोड़ रुपये से ज्यादा है। गोविंदा के पास कई बंगले हैं। हर बंगले की कीमत करोड़ों में है। गोविंदा रियलिटी शोज में नजर आते हैं, मगर उनकी मुख्य कमाई ब्रैंड एन्डोर्समेंट और रियल स्टेट से होती है। गोविंदा मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारों के मालिक भी हैं। गोविंदा सालाना 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं। जिसमें से तकरीबन 2 करोड़ गोविंदा ब्रैंड एंडोर्समेंट से कमाते हैं।

बंगले से होती है गोविंदा की कमाई

गोविंदा (Govinda) जिस बंगले में रहते हैं उसका नाम है जल दर्शन। गोविंदा यहां पर अपने बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं। गोविंदा का एक बंगला अमेरिका में भी है। जहां से वो लाखों रुपये रेंट में लेते हैं। मुंबई के मड आईलैंड में भी गोविंदा का एक बंगला है जिसे वो फिल्मों की शूटिंग के लिए किराए पर देते हैं, यहां से भी गोविंदा खूब कमाते हैं। गोविंदा का एक बंगला कोलकाता में है, जहां से भी उनकी कमाई होती है। गोविंदा के पास दो फॉर्महाउस भी हैं, एक फॉर्महाउस लखनऊ में है, जो 90 हजार स्कावायर यार्ड में है। अक्सर छुट्टियां मनाने परिवार के साथ गोविंदा यहां जाया करते हैं। यहां पर खेती भी होती है जिससे भी उन्हें इनकम होती है।

Must Read: Bigg Boss OTT 3: सामने आई बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की तारीख, अनिल कपूर करेंगे होस्ट