Deepika-Ranveer Daughter: दीपिका-रणवीर ने दिखाई बेटी की झलक, बाहों में लिए करवाया फोटोशूट

Deepika-Ranveer

Deepika-Ranveer Daughter: बाॅलीवुड के प्यारे कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika-Ranveer) पेरेंटहुड क्लब में शामिल हो गए हैं। दीपिका रणवीर के घर 8 सितंबर को प्यारी सी बेटी की किलकारी गूंजी। घर में लक्ष्मी के आने की खबर कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की जिसके बाद तो बधाइ देने वालों का तांता ही लग गया।

वहीं बीते दिन ही दीपिका रणवीर (Deepika-Ranveer) अपनी नन्हीं परी को लेकर घर पहुंचे। इसी बीच दीपिका रणवीर की प्यारे से बच्चे संग कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में दीपिका बेबी को बाहों में लिए प्यार लुटा रही हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर रणवीर (Deepika-Ranveer) बेबी को बाहों में लिए हैं। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई दावा करने लगा कि कपल का ये उनकी बेटी संग पहला फोटोशूट है। वहीं अगर इन तस्वीरों को देख आप भी यही सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। ये तीनों ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें पूरी तरह से फर्जी और AI हैं।

बता दें कि कपल ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में एक निजी समारोह में शादी की थी। दीपिका ने फरवरी 2024 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।

Must Read: Aditi Rao Hydari and Sidharth: जाने अदिति राव हैदरी की शादी के जोड़े में क्या चीजे थी ख़ास?