
Divya Dutta and Farhan Akhtar: फरहान अख्तर पर दिल हार बैठी थीं दिव्या दत्ता, बहन बनने से किया इंकार

Divya Dutta and Farhan Akhtar: दिव्या दत्ता (Divya Dutta) को एक्टिंग में डेब्यू किए 30 साल बीत चुके हैं और उन्होंने केवल हिंदी ही नहीं कई भाषाओं में काम किया है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार पा चुकीं दिव्या दत्ता ने हिंदी, पंजाबी, मलयालम और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में काम किया है।
हाल ही में एक्ट्रेस (Divya Dutta) ने अपने करियर की शुरुआत से फिल्मों में काम करने को लेकर कई बातें साझा कीं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि फरहान अख्तर पर उन्हें क्रश था और वह ‘भाग मिल्खा भाग’ में उनकी बहन नहीं बनना चाहती थीं।
View this post on Instagram
लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में दिव्या (Divya Dutta) ने कहा,”जब मैंने ‘भाग मिल्खा भाग’ की तो मैं हीरो के साथ रोमांस नहीं कर रही थी, लेकिन यह एक बहुत प्यारा रोल था। पहले मैं फिल्म करने में घबरा रही थी क्योंकि मुझे फरहान अख्तर पर तगड़ा क्रश था। जब डायरेक्टर ने मुझे मेरा रोल बताया तो मैं ने मना कर दिया। मैं फरहान की बहन का रोल नहीं करूंगी। उन्होंने मुझे याद दिलाया कि मैं एक एक्टर हूं।” उन्होंने कहा कि वह उस वक्त कितनी नादान थी, जो डायरेक्टर से ये कह दिया।
दिव्या (Divya Dutta) ने आगे कहा,”मैंने फिर मेहरा से पूछा कि मैं कैसे बहन का रोल कर सकती हूं जब मेरे मन में वो इमोशन ही नहीं है। लेकिन उन्होंने आराम से कहा अगर कोई ये रोल कोई करने वाला है वो मैं। उन्हें मुझपर इतना विश्वास था। उन्होंने मुझे हमेशा कुछ ऐसा दिया है जो मेरे लिए नया हो। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।”
भारतीय एथलीट और ओलंपियन मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ एक बड़ी सफल फिल्म बनी। फिल्म ने 2014 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो ट्रॉफियां हासिल की थीं। दिव्या (Divya Dutta) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म आंख मिचोली में देखा गया था, जिसमें परेश रावल, अभिमन्यु दासानी, मृणाल ठाकुर और शरमन जोशी भी थे।