Filmi Lattu Launching: गोविंदा ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफार्म ‘फिल्मी लट्टू’, कितने का मिलेगा सब्सक्रिप्शन

Filmi Lattu

Filmi Lattu Launching: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने जबरदस्त डांस के लिए पहचाने जाते हैं. फिल्मों में भी गोविंदा ने कमाल किया है और वो हर किसी के फेवरेट एक्टर रहे हैं. गोविंदा ने अपना एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसका हिंट वो कई दिनों से दे रहे थे. गोविंदा ने बताया है कि उनके ओटीटी पर सब्सक्रिप्शन का प्लान क्या है?

एक्टर गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बताया है कि उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म (Filmi Lattu) लॉन्च हो गया है. डाउनलोड करके फिल्में देखी जा सकती हैं. इसकी पूरी डिटेल्स गोविंदा ने डिटेल में दी है.

गोविंदा ने लॉन्च किया अपना ओटीटी ‘फिल्मी लट्टू’

गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ओटीटी के बारे में जानकारी दी है. गोविंदा ने लिखा, ‘प्रस्तुत कर रहा हूं मेरा ओटीटी ऐप फिल्म लट्टू (Filmi Lattu). अभी डाउनलोड करें और देखिए मेरी फिल्म आ गया हीरो.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

इस वीडियो में गोविंदा की फिल्म आ गया हीरो का टीजर शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाया गया कि एंटरटेनमेंट का नंबर 1 ऐप (Filmi Lattu) जिसपर 149 रुपये पहले साल के लिए सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और एप्पल स्टोर पर भी डाउनलोड किया जा सकता है.

बता दें, इस एप्लीकेशन पर आपको वेब सीरीज, गोविंदा के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू और पर्दे के पीछे के फुटेज जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी. एंटरटेनमेंट के इस ऐप (Filmi Lattu) पर आपको बहुत कुछ मिलने वाला है और इसके बारे में गोविंदा ने ही बताया है. अब इसमें क्या-क्या आपको मिलेगा ये आप जब इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तब पता चलेगा.

Must Read: Kangana Ranaut Slap Video: कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला को जॉब देंगे विशाल ददलानी

90’s के सुपरस्टार रहे हैं गोविंदा

गोविंदा ने साल 1986 में आई फिल्म इल्जाम से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘लव 86’, ‘हत्या’, ‘राजा बाबू’, ‘शोला और शबनम’, ‘कूली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘आंटी नंबर 1’, ‘दुल्हे राजा’, ‘भागम भाग’, ‘स्वर्ग’, ‘खुद्दार’, ‘आग’, ‘हम’, ‘बनारसी बाबू’ जैसी बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दी हैं.