Kangana Ranaut Slap Video: कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला को जॉब देंगे विशाल ददलानी

Kangana Ranaut

ग्लैमर वर्ल्ड से राजनीति की तरफ रुख कर चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंडी से चुनाव जीतने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। बीते दिन संसद भवन के लिए रवाना हो रही एक्ट्रेस संग बदसलूकी हो गई। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवान ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद कोई एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहा है तो कोई उस CISF कुलविंदर कौर का। अब हाल ही में सिंगर विशाल ददलानी ने इस मामले में एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के थप्पड़ कांड पर रिएक्ट करते हुए विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा-, ‘मैं कभी भी हिंसा को सपोर्ट नहीं करता हूं लेकिन मैं पूरी तरह से सीआईएसएफ जवान के गुस्से को समझ सकता हूं। अगर जवान के खिलाफ कोई एक्शन होता है तो मैं सुनिश्चित करता हूं कि मैं उन्हें जॉब दूंगा, अगर वह इसे स्वीकार करें। जय हिंद, जय जवान और जय किसान।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीते दिन अपने साथ हुए इस कांड को लेकर बताया था कि मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में महिला कर्मचारी, जो CISF की सुरक्षाकर्मी थीं, उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया। वो मुझे गालियां देने लगीं और जब मैंने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं।

वहीं, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह कह रही थीं कि कंगना ने किसान आंदोलन के खिलाफ भड़काऊ बातें की थी। उन्होंने कहा था कि महिलाए 100-100 रुपये लेकर आंदोलन में बैठी हैं। उनमें मेरी मां भी थी।

Must Read: Urfi Javed on Ayodhya: अयोध्या वासियों को स्वार्थी बताने पर भड़की उर्फी जावेद, लक्ष्मण को लताड़ा