Honey Singh and Hira Sohail: गर्लफ्रेंड हीरा सोहेल के लिए बोले हनी सिंह- आती है चली जाती हैं

Honey Singh

Honey Singh and Hira Sohail: रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से खूब शेयर कर रहे हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में हनी सिंह (Honey Singh) अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चल रही चर्चाओं पर सफाई दी है। एक्ट्रेस और मॉडल टीना थडानी के साथ ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में हीरा सोहल के आने की खबर आई। हीरा मुंबई में हनी सिंह के कमबैक कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं और तभी से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में हनी सिंह (Honey Singh) से हीरा के साथ नए रिश्ते के बारे में पूछा गया। उन्होंने काफी सहजता से इसका जवाब दिया और कहा, ‘आती हैं चली जाती हैं, गर्लफ्रेंड अभी कोई नहीं है मेरी, ऐसे ही दोस्त हैं बहुत सारे।’ उन्होंने ये साफ करते हुए कहा कि अभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन उनकी कई फ्रेंड जरूर हैं। जब उनसे सीधे हीरा सोहल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे तुरंत खारिज कर दिया और कहा, नहीं नहीं, अभी नहीं। चलो पहले कुछ कुक करते हैं फिर देखते हैं।’

‘ मैं उनसे पागलों की तरह प्यार करता था’

हालांकि उन्होंने शरमाते हुए कहा कि भविष्य में और भी कुछ हो सकता है। हनी सिंह (Honey Singh) ने टीना थडानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बातें की और उन्होंने स्वीकार किया कि वह उनसे बहुत प्यार करते थे और उन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया के साथ खुलकर शेयर किया था। उन्होंने प्यार के प्रति अधिक सतर्क रहने की बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘आखिरी जो मेरा रिश्ता था, हम हर जगह थे। मैं उनसे पागलों की तरह प्यार करता था। मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कभी कुछ नहीं छिपाया। इसलिए अब मैं धीरे-धीरे खुलना चाहता हूं।’

Must Read: Aadar Jain and Alekha Advani: फिर समुद्र किनारे एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे आदर जैन और अलेखा आडवाणी

साल 2023 की शुरुआत में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया

बता दें कि हनी (Honey Singh) और टीना ने साल 2023 की शुरुआत में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और साथ में अपनी तस्वीरें डिलीट कर दीं। रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनका ब्रेकअप अलग-अलग लाइफ गोल की वजह से हुआ। जबकि हनी सिंह ने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की है। कथित तौर पर टीना का दिल टूट चुका था और वह अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। टीना से पहले हनी सिंह की शादी शालिनी तलवार से हुई थी। शालिनी ने हनी सिंह पर साल 2022 में घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और इसी के साथ उनकी शादी खत्म हो गई, जिसके कारण 11 साल साथ रहने के बाद उनका तलाक हो गया।