Sargun Mehta and Ravi Dubey: सरगुन ने खुद दी थी रवि दुबे को निया शर्मा संग किसिंग सीन की परमिशन
Sargun Mehta and Ravi Dubey: रवि दुबे और सरगुन मेहता (Sargun Mehta and Ravi Dubey) की जोड़ी की लोग खूब तारीफ करते हैं, दोनों एक दूसरे की खूब केयर करते हैं और हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं। लोग इनकी जोड़ी का उदाहरण देते हैं। हाल ही में रवि दुबे और निया शर्मा ने एक शो में साथ काम किया था जिसमें दोनों के काफी किसिंग और इंटीमेट सीन थे। निया ने रवि दुबे को बेस्ट किसर भी कह दिया था जिसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी, अब सरगुन मेहता ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं सरगुन मेहता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी कुछ बोला है। आइए आपको बताते हैं।
सरगुन से पूछा गया कि निया ने आपके पति को बेस्ट किसर कहा था, क्या आपको इससे परेशानी नहीं हुई? क्योंकि हैं तो आप उनकी पत्नी ही और ऐसी चीजें बुरी लगती हैं। इस पर सरगुन ने कहा, ”ये बात मुझे पता है कोई नहीं मानेगा सबको लगेगा मैं झूठ बोल रही हूं, लेकिन सच में जब रवि ने मुझे बोला शो में ऐसे ऐसे किसिंग सीन हैं तो मैंने बोला ठीक है। उसने कहा मुझे मम्मी-पापा को बताना चाहिए, मैंने कहा हां बता दो अपने पैरेंट्स को। उसने कहा नहीं मैं तुम्हारे मम्मी-पापा को बताना चाहता हूं, उनसे परमिशन लेनी है, मैंने कहा नहीं रवि, ये तुम्हारे काम का हिस्सा है और अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है तो गो अहेड, परमिशन की जरूरत नहीं है। उसने कहा- नहीं मैं लूंगा परमिशन। उसने सच में मेरे मम्मी-पापा को फोन किया और परमिशन ली।”
View this post on Instagram
सरगुन (Sargun Mehta and Ravi Dubey) ने आगे कहा, ”जब वो शो की शूटिंग कर रहा था, मैंने कहा देखो अच्छे से शूट करना, बुरी तरह से मत करना। पता लगा कि लोग कहें कि वो कितना बुरा किसर है, और लोग मेरे पर तरस खाएं, ऐसा मत करना। जो करो अच्छे से करो। ये उसकी जॉब का हिस्सा है।”
सरगुन (Sargun Mehta and Ravi Dubey) के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- कितनी प्यारी है ये, ये वास्तव में एक्टर्स की जॉब का हिस्सा होता है। वहीं एक ने लिखा- मैं तो ना करने देती। वहीं एक ने लिखा है- मैं तो ना सहती। वहीं एक यूजर ने लिखा है- मैं तो कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती। एक और यूजर ने लिखा है- इतना मैच्योर नहीं बनना मुझे।
Must Read: Honey Singh and Hira Sohail: गर्लफ्रेंड हीरा सोहेल के लिए बोले हनी सिंह- आती है चली जाती हैं
आपको बता दें, निया शर्मा और रवि दुबे ने जमाई राजा 2.0 नाम के वेब शो में साथ काम किया था। जिसमें दोनों के कई किसिंग सीन थे, एक किसिंग सीन तो अंडरवॉटर था। इसी शो के बाद निया शर्मा ने रवि दुबे को बेस्ट किसर कहा था।