Isha Ambani in Met Gala: ईशा अंबानी का खूबसूरत लुक, 10 हजार घंटों में बनकर तैयार हुआ था उनका मेट गाला लुक

Isha Ambani

Isha Ambani in Met Gala: 6 मई को दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला 2024 का आगाज हुआ। बिजनेसमैन मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) इस साल मेट गाला 2024 का हिस्सा बनी हैं। बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ ईशा फैशन के मामले में भी कमाल की हैं इसका अंदाजा उनके इस रेड कार्पेट लुक से लागाय जा सकता है।

ईशा अंबानी (Isha Ambani) इस साल की थीम और ड्रेस कोड के अनुसार तैयार नजर आ रही हैं। ईशा अंबानी गोल्डन फ्लोरल साड़ी गाउन पहने नजर आईं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हैवी गोल्ड एक्सेसरीज पहनीं।बिजनेसवुमेन ईशा अंबानी के इस गाउन को भारतीय स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानी और डिजाइनर राहुल मिश्रा ने तैयार किया।

फेमस सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया और राहुल मिश्रा ने मिलकर ईशा को शानदार लुक दिया। हाथ की कढ़ाई से बना यह गाउन मेट गाला 2024 के ऑफिशियल ड्रेस कोड ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ को पूरा करता है।

ईशा अंबानी (Isha Ambani) के इस खूबसूरत गाउन में फूलों, तितलियों और ड्रैगनफ्लाइज देखने को मिलीं, जिन्हें फरीशा, जरदोजी, नक्शी और डबका जैसी खास एप्लिक और कढ़ाई तकनीकों के साथ-साथ फ्रेंच नॉट के साथ तैयार किया गया। इसके साथ में ये सभी मिलकर उम्मीद और पुर्नजन्म का संदेश देते हैं। सैकड़ों स्थानीय शिल्पकारों और बुनकरों की मदद से इस गाउन को तैयार किया गया। इस गाउन को पूरा करने में 10,000 घंटे से अधिक का समय लगा।

Must Read: Disha Patni ने समुद्र में ब्लैक बिकिनी में मचाया बवाल

बता दें कि ईशा अंबानी ने 2017 में अपना मेट गाला डेब्यू किया था। उस वक्त उन्होंने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था जिसमें वह किसी प्रिंसिस की तरह लग थीं। ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने 2019 और 2013 में भी मेट गाला इवेंट अटैंड किया था।