Janhvi Kapoor and Shikhar Pahadia: शिखर पहाड़िया से कब शादी कर रही हैं जाह्नवी कपूर, खुद बताया प्लान
Janhvi Kapoor and Shikhar Pahadia: दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में पहचान बना ली है. एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवाया है. इन सबके बीच जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस शिखर पहाड़ियो को डेट कर रही हैं. बॉयफ्रेंड के नाम का नेकलेस पहनने से लेकर शादियों में एक साथ शामिल होने तक, जाह्नवी और शिखर एक दूसरे के लिए प्यार को जाहिर करने से भी नहीं कतराते. वहीं एक्ट्रेस से हाल ही में पूछा गया कि वह कब शादी के बंधन में बंधेंगी?
जाह्नवी और शिखर कब कर रहे हैं शादी?
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने पिंकविला के मास्टरक्लास में कहा, ”मैं अभी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. न तो मेरे पास और न ही उसके पास अभी मल्टीप्लीकेशन के लिए टाइम है.” वहीं जब एक्ट्रेस के एक फैन ने कहा कि जाह्नवी और शिखर का शिपनेम या हैशटैग ‘जस्सी’ होना चाहिए, तो अभिनेत्री ने कहा, “अरे नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है.” उन्होंने कहा कि हैशटैग ‘जनह्वर’ होना चाहिए.
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर का दिल टूटने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
एक और लेटेस्ट चैट में, जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने हिंट दिया कि उन्हें केवल एक बार दिल टूटने का एक्सपीरियंस हुआ था दरअसल हाउटरफ्लाई के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान, जाह्नवी कपूर ने एक रोमांटिक रिश्ते में दिल टूटने के एक्स्पीरियंस से क्या सीखा, इस पर भी अपना पॉइंट ऑफ व्यू शेयर किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह केवल एक बार दिल टूटने से गुजरी थी, लेकिन सौभाग्य से, वही शख्स वापस लौटा और उनके दिल को ठीक करने में मदद की. उन्होंने कहा था, “मैंने वास्तव में लाइफ में केवल एक बार दिल टूटने का एक्सपीरियंस किया है, लेकिन वही व्यक्ति वापस आया और मेरे दिल को जोड़ा तो, यह सब अच्छा था,”
जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपने करियर को लेकर काफी एक्टिव रह रही हैं. शरण शर्मा की मिस्टर एंड मिसेज माही में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई है. फिल्म में उन्होंने राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर की थी. अब वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘उलझन’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इस एक्साइटिंग थ्रिलर में, जाह्नवी कपूर ने सुहाना का किरदार निभाया है. इसके अलावा जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में नजर आएंगीं.
Must Read: Badshah and Honey Singh: बादशाह ने हनी सिंह ने मांगी थी माफी, हनी का रिएक्शन आया सामने