Badshah and Honey Singh: बादशाह ने हनी सिंह ने मांगी थी माफी, हनी का रिएक्शन आया सामने

Badshah and Honey Singh

Badshah and Honey Singh: इंडियन रैपर बादशाह और हनी सिंह (Badshah and Honey Singh) के बीच लड़ाई 15 सालों से चल रही थीं. दोनों बिना किसी का नाम लिए अक्सर अपने कॉन्सर्ट में एक-दूसरे को कुछ ना कुछ बोलते हुए नजर आते थे. हाल ही में बादशाह ने 15 साल पुरानी इस दुश्मनी को खत्म करने का फैसला किया. उन्होंने हनी सिंह से पब्लिकली माफी मांगी. बादशाह के माफी मांगने के बाद हनी सिंह ने अब रिएक्ट किया था. बादशाह और हनी सिंह के बीच लड़ाई तब शुरू हुई थी जब दोनों ने फेमस रैप गुप मुंदीर को छोड़ा था.

बादशाह और हनी (Badshah and Honey Singh) के बीच दुश्मनी इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी दुश्मनी कहा जाताहै. हनी सिंह ने अब एक इंटरव्यू में बादशाह के माफी मांगने पर रिएक्ट किया है. न्यूज 18 से खास बातचीत में हनी ने कहा-मैं उसके बारे में क्या कहूं.

हनी ने किया रिएक्ट

हनी सिंह ने कहा- ‘मुझे तो समझ में ही नहीं आ रहा कि वो क्या कह रहा है. क्या मैंने कभी किसी के बारे में कुछ कहा है? लोग कह रहे हैं कि झगड़ा हुआ था. मुझे समझ में नहीं आता कि लोग हनी सिंह-बादशाह की लड़ाई के बारे में क्यों बात करते हैं. एक व्यक्ति इतने सालों तक मेरे बारे में बात करता रहा और फिर एक दिन उसने माफ़ी मांग ली. मैं उसके बारे में क्या कहूं?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

हनी ने आगे कहा- ‘मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है. मैं उन्हें मानता भी नहीं. वह कभी मेरे दोस्त नहीं थे. अगर वह मेरे दोस्त होते और कुछ होता तो बात अलग होती. मैंने वो वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मैंने सुना है कि उन्होंने हमारे बीच गलतफहमियों का जिक्र किया है. मेरे बारे में उन्होंने अपने विचार और राय थीं. कई सालों बाद उन्हें इसका अहसास हुआ, जो अच्छी बात है.’

बता दें बादशाह ने देहरादून में एक फेस्ट में परफॉर्मेंस बीच में छोड़कर अपनी और हनी सिंह (Badshah and Honey Singh) की लड़ाई के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘जोड़ने वाले बहुत कम थे, तोड़ने वाले बहुत थे।’ आज, मैं बस सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने उस दौर को पीछे छोड़ दिया है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’

Must Read: Kangana Ranaut in Lok Sabha: कंगना रनौत की संसद सदस्यता पर खतरा, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस