Joe Jonas New Girlfriend: गर्लफ्रेंड के साथ खुलेआम लिपलॉक करते दिखे जो जोनस, तस्वीरें वायरल

Joe Jonas

Joe Jonas New Girlfriend: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ जो जोनस (Joe Jonas) अपनी सिंगिंग के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कुछ वक्त पहले ही सिंगर ने अपनी पत्नी सोफी टर्नर को तलाक दिया है और अब उनकी लाइफ में नए प्यार की एंट्री भी हो गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर जो जोनस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वो रूमर्ड गर्लफ्रेंड स्टॉर्मी ब्री के साथ लिपलॉक करते दिखे.

स्टॉर्मी ब्री के साथ लिपलॉक करते दिखे जो जोनस

जो जोनस (Joe Jonas) तलाक के कुछ वक्त बाद से ही स्टॉर्मी ब्री के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरने लगे थे. वहीं अब उन्होंने खुलेआम स्टॉर्मी को किस कर अपने रिश्ते पर मुहर भी लगा दी है. दोनों को हाल ही में आस्ट्रेलिया के बॉन्डि बॉलिंग क्लब में स्पॉट किया गया. जहां से इनके लिपलॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में जो प्रिंटेड ब्लैक शर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट्स कैरी किए हुए नजर आए. वहीं स्टॉर्मी ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. दोनों फोटोज में एक-दूसरे के साथ काफी खुश भी लग रहे हैं.

जनवरी में शुरू हुई थी दोनों के अफेयर की चर्चा

बता दें कि दोनों के अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई थी. जब दोनों को जनवरी एस्पेन, कोलोराडो में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियों मनाते हुए देखा गया था. इसके बाद दोनों मैक्सिको के काबो सान लुकास एयरपोर्ट पर भी साथ नजर आए थे. बात करें स्टॉर्मी की तो वो पेशे से एक मॉडल हैं. जिनका जन्म क्रॉसविले, टेनेसी में हुआ था. जो साल 2008 में मिस टेनेसी टीन यूएसए प्रतियोगिता भी जीत चुकी हैं.

शादी के चार साल बाद सोफी से अलग हुए थे जो

जो जोनस (Joe Jonas) और सोफी टर्नर ने शादी के चार साल बाद एक-दूसरे तलाक लिया था. इसकी घोषणा करते हुए सोफी टर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, – चार शानदार सालों के बाद हमने आपसी सहमति से अपनी इस शादी को खत्म करने का फैसला किया है. ये हमारा निजी फैसला है और हमें पूरी उम्मीद है कि हर कोई हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करेगा…” दोनों के इस फैसले से उनके फैंस काफी निऱाश हुए थे.

Must Read: Nayanthara and Vignesh Shivan: नयनतारा और विग्नेश शिवन के बीच अनबन पर, विग्नेश का रिएक्शन

बताते चलें कि जो जोनस (Joe Jonas) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के बड़े भाई और पॉपुलर हॉलीवुड सिंगर हैं.