Nayanthara and Vignesh Shivan: नयनतारा और विग्नेश शिवन के बीच अनबन पर, विग्नेश का रिएक्शन
Nayanthara and Vignesh Shivan: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस और उनके पति विग्नेश शिवन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इनके रिश्ते में दरार आ गई है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, अब ये दावा झूठा निकला है। ना तो उन्होंने एक-दूसरे को अनफॉलो किया है और ना ही इनके रिश्ते में दरार आई है। अनबन की खबरों पर विग्नेश शिवन ने रिएक्ट किया है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है।
विग्नेश ने अनबन की खबरों के बीच इंस्टाग्राम पर पत्नी नयनतारा (Nayanthara) की फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस फूलों के साथ पोज दे रही हैं। उनकी ये पोस्ट एक्ट्रेस के ब्यूटी ब्रैंड 9 स्किन से जुड़ा हुआ है। अब विग्नेश के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद फैंस का कहना है कि नयनतारा के पति ने किसी भी तरह की अनबन की अफवाह को एकदम से खारिज कर दिया है।
View this post on Instagram
कैसे शुरू हुई रिश्ते में अनबन की चर्चा?
नयनतारा (Nayanthara) और उनके पति विग्नेश शिवन के रिश्ते में अनबन की चर्चा पर नजर डाली जाए तो इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन का ‘रेडिट’ पर एक पोस्ट वायरल हुआ। इसमें ये दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड को अनफॉलो कर दिया है। अब इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस चिंता में आ गए कि आखिर क्या वजह है, जो इनके रिश्ते में अनबन आ गई है। लेकिन, अब पति द्वारा शेयर की गई फोटो के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। इससे माना जा रहा है कि सबकुछ ठीक है।
आपको बता दें कि नयनतारा (Nayanthara) 91 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं और इसमें एक नाम उनके पति विग्नेश शिवन का भी है। इसके अलावा अगर एक्ट्रेस वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था। इसके जरिए उन्हें शाहरुख खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था।