Justin Bieber and Hailey Bieber Son: बेबी बॉय के पेरेंट्स बने जस्टिन बीबर और हैली बीबर, तस्वीरें की शेयर

Justin Bieber and Hailey Bieber

Justin Bieber and Hailey Bieber Son: जस्टिन बीबर और हैली बीबर (Justin Bieber and Hailey Bieber) के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ कपल पैरेंट्स बन गया हैं. इस जोड़ी ने एक बेबी बॉय का वेलकम किया है. शनिवार की सुबह जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये खुशखबरी अनाउंस की कि वे पैरेंट्स बन गए हैं. वहीं अब तमाम सेलेब्स और फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं, इसी के साथ कपल ने अपने बेबी बॉय का नाम भी रिवील कर दिया है.

पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट के साथ बेबी का नाम किया रिवील

जस्टिन बीबर और हैली बीबर बेबी (Justin Bieber and Hailey Bieber) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने न्यू बॉर्न लाडले के पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए अपने पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की. इसी के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, “वेलकम होम.” इसके साथ ही जस्टिन और हैली ने अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में बताया है कि उनके लाडले का नाम जैक ब्लूज़ बीबर है. फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि हैली ने अपने न्यू बॉर्न बेटे का पैर पकड़ रखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

मई में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी

बता दें कि जस्टिन और हैली बीबर (Justin Bieber and Hailey Bieber) ने इस साल मई में एक रोमांटिक वीडियो के जरिए घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. क्लिप में, दोनों ने अपनी शादी की प्रतिज्ञा दोहराई थी. उन्होंने तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की थी जिसमें हैली ने अपना व्हाइट लेसी वेडिंग गाउन दोबारा पहना था, साथ ही वह अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.

कब हुई थी जस्टिन-हैली की शादी

हैली की मुलाकात जस्टिन बीबर से 2006 में हुई थी. उस दौरान जस्टिन सेलेना गोमेज़ को डेट कर रहे थे. सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन ने हैली को डेट करना शुरू किया. जल्द ही दोनों के रास्ते अलग होगए. हालांकि उन्होंने 2016 में फिर से डेटिंग शुरू कर दी. दो साल बाद, 2018 में, हैली और जस्टिन ने न्यूयॉर्क में एक सीक्रे कोर्टहाउस शादी में शादी कर ली थी. एक साल बाद, उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में फिर से शादी की थी.

Must Read: Hardik and Natasha Divorce: आखिर क्यों अलग हुए हार्दिक और नताशा, असल वजह आई सामने