Hardik and Natasha Divorce: आखिर क्यों अलग हुए हार्दिक और नताशा, असल वजह आई सामने

Hardik and Natasha

Hardik and Natasha Divorce बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovi) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में अपने तलाक की अनाउंसममेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. शादी के चार साल बाद दोनों के अलग होने की खबर से फैंस को भी शॉक लगा था. तब से हर कोई ये जानने के लिए भी बेताब था कि आखिर ये जोड़ी क्यों टूटी. फाइनली अब नताशा और हार्दिक के अलग होने की वजह का खुलासा हो गया है.

नताशा-हार्दिक ने क्यों लिया तलाक?

दरअसल टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट में नताशा और हार्दिक (Hardik and Natasha) के अलग होने की वजह का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र के हवाले से कहा गया है,” हार्दिक नताशा के लिए काफी बनावटी थे और खुद में ही रहते थे. नताशा इसे ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. एक्ट्रेस को एहसास हुआ कि एक इंसान के रूप में उनके बीच एक बड़ा अंतर था. नताशा ने अपनी पर्सनैलिटी को हार्दिक की पर्सनैलिटी से मैच करने की कोशिश भी की थी. लेकिन इससे उन्हें अनकंफर्टेबल महसूस हुआ. यह कभी न ख़त्म होने वाला प्रोसेस था, इसलिए कुछ समय बाद यह थका देने वाला हो गया. नतासा पेस नहीं बना पा पही थीं और फिर उन्होंने एक कदम पीछे हटने का फैसला किया. ”

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया,“ नताशा ने हालांकि तलाक के फैसले पर फिर से सोचा लेकिन जब हार्दिक में कोई बदलाव नहीं आया तो एक्ट्रेस ने अलग होने का अपना फैसला पक्का कर लिया. यह नताशा (Hardik and Natasha) का बहुत दर्दनाक फैसला था लेकिन यह एक दिन या एक हफ्ते में नहीं लिया गया था. यह एक धीमा लेकिन धीरे-धीरे होने वाला घाव था जो उसे दर्द देता रहा.” हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है क्योंकि ना तो कभी नताशा और ना ही हार्दिक ने अपने अलग होने की वजह पर कोई बात की है.

शादी के चार साल बाद अलग हुए हैं हार्दिक-नताशा

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या (Hardik and Natasha) ने मई 2020 में शादी की थी. फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार कपल ने दोबारा शादी की. इनका एक बेटा अगस्त्य भी है. वहीं जुलाई 2024 में इस जोड़ी ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी.

Must Read: Stree 2 viral video: लंबी चोटी व लाल साड़ी पहने थिएटर में घुसी स्त्री, वीडियो में देखें लोग कैसे डरे

कपल (Hardik and Natasha) ने अपने स्टेटमेंट में लिखा था, “चार साल साथ रहने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने एक साथ अपना बेस्ट देने की कोशिश की और इसमें अपना सब कुछ लगा दिया, और हमारा मानना ​​है कि यह हम दोनों के लिए बेस्ट इंटरेस्ट में है. हमारे लिए यह एक मुश्किल फैसला था, उस जॉय, म्यूचुअल रिस्पेक्ट और कंपैनियनशिप को देखते हुए, जिसे हमने एक साथ एंजॉय किया और जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया,” उन्होंने आगे लिखा था कि वे अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करेंगे.