Kalki Box Office Collection: कल्कि 2898 एडी का हुआ फिर शानदार कलेक्शन, जारी है पूरे विश्व में तहलका
Kalki Box Office Collection: फिल्म कल्कि 288 एडी (Kalki) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. लोग फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म अपने बजट को भी पार कर जाएगी. फिल्म कल्कि 2898 एडी की कामयाबी से अमिताभ बच्चन खुश हैं जिनकी दमदार परफॉर्मेंस फैंस को खूब पसंद आई.
अमिताभ बच्चन ने फिल्म देखने वालों के लिए दो ट्वीट किए हैं. उन ट्वीट्स में अमिताभ बच्चन ने आभार व्यक्त किया है और सोशल मीडिया पर लगातार अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है.
अमिताभ बच्चन ने जताया आभार
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फैंस का आभार व्यक्ति करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मेरी विनम्र कृतज्ञता उन सभी के लिए जो लोग तारीफ कर रहे हैं.’ इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है. बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं.
#Kalki2898AD is super-steady on Day 7 [Wed], displays strong legs at the #BO… Major centres are contributing a substantial portion of revenue.
Collecting in double digits on weekdays speaks of its solid hold… It also indicates that the movie has found acceptance, which, in… pic.twitter.com/cNGVSAieej
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2024
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर दूसरा पोस्ट भी फैंस को आभार व्यक्त करते हुए किया है. उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसमें साष्टांग नमस्कार लिखा है. इसके कैप्शन में बिग बी ने लिखा, ‘चरण स्पर्श और षाष्टांग प्रणाम.’
फिल्म कल्कि 2898 (Kalki) में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल प्ले किया है जो महाभारत काल से संबंध रखते हैं. इस फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा. फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन का अहम रोल है. बाकी अलग-अलग रोल में कई सितारे नजर आए.
‘कल्कि 2898 एडी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki) एक मेगाबजट फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कल्कि का बजट 600 करोड़ के आस-पास है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म कल्कि 2898 एडी के 7 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 725 करोड़ रुपये बताया है.
इस ट्वीट के हिसाब से फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है लेकिन अभी इस फिल्म (Kalki) को बड़ी सफलता के लिए हजार करोड़ के आस-पास का कलेक्शन करना होगा. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म कुछ दिनों हजरा करोड़ पार कर सकती है. दीपिका पादुकोण और प्रभास की साथ में आई इस पहली फिल्म को बड़ी सफलता मिली है. वहीं अमिताभ बच्चन का करियर भी एक अलग मोड़ पर गया है.