Sonakshi Sinha Brother Luv Sinha: सोनाक्षी के ससुराल वालों से रिश्ता नहीं रखना चाहते लव सिन्हा, जाने वजह

Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha Brother Luv Sinha: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोनाक्षी के साथ ही उनके भाई लव सिन्हा भी खूब चर्चा में हैं, क्योंकि वह अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हुए थे और उनकी गैरमौजूदगी पर लोगों ने कई सवाल भी उठाए थे। बाद में लव सिन्हा ने पोस्ट के जरिए ये कंफर्म किया कि वे सच में शादी में शामिल नहीं हुए थे। वहीं अब उनका एक नया ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे वह डिलीट कर चुके हैं।

लव सिन्हा का ये ट्वीट बहन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के ससुर के लिए माना जा रहा है, जिसमें लिखा है, ‘वजह बहुत साफ है कि मैं इसमें शामिल क्यों नहीं हुआ और कुछ लोगों के साथ रिश्ता नहीं बनाऊंगा, चाहे कुछ भी हो। मुझे खुशी है कि मीडिया के एक मेंबर ने पीआर टीम की बनाई गई कहानियों पर भरोसा करने के बजाय अपनी रिसर्च की।’

जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नसी के बैकग्राउंड की तरफ इशारा करते हुए लव ने लिखा था- ‘उनकी फैमिली बिजनेस के बारे में सावधानी से तैयार की गईं क्यूरेटेड न्यूज स्टोरीज में किसी ने भी उनके मौजूदा ग्रे एरिया पर ध्यान नहीं दिया। दुल्हे के पिता के एक पॉलिटिशियन से रिश्ते, जिससे उनकी ईडी से हुई पूछताछ को वॉशिंग मशीन में धो दिया गया। न ही किसी को दुल्हे के पिता के दुबई में रहने की भनक हुई।’

हालांकि, अब लव ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है और एक नया पोस्ट में कहा कि वे अब कोई कमेंट नहीं करेंगे। उन्होंने लिखा- ‘जिस बयान को मेरे हवाले से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, वो मेरा नहीं बल्कि एक सीनियर जर्नलिस्ट का लिखा हुआ था। अब ये मैटर बंद हो चुका है और मैं इस बारे में अब कभी आगे कोई कमेंट नहीं करूंगा।’

Must Read: बिकिनी टॉप में निक जोनस के साथ Priyanka Chopra ने ढाया कहर