Kangana Ranaut in Lok Sabha: कंगना रनौत की संसद सदस्यता पर खतरा, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Kangana Ranaut in Lok Sabha: एक्ट्रेस कंगना रनौत इस साल हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सीट की सांसद बनी हैं, जिसके बाद वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि, अब कंगना (Kangana Ranaut) की सांसदी पर मुसीबतों के बादल मंडराते दिख रहे हैं। हाल ही में कंगना के निर्वाचन को हिमाचल हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है। याचिका में कंगना की संसद सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है।
कंगना (Kangana Ranaut) के खिलाफ यह याचिका लायक राम नेगी ने दायर की है, जिसके बाद हाई कोर्ट ने सांसद रनौत को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 21 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कंगना (Kangana Ranaut) के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। नेगी का कहना है कि वह चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उसके नामांकन पत्र को मंडी के चुनाव अधिकारी ने गलत तरीके से खारिज कर दिया गया था।
View this post on Instagram
उनकी दलील है कि अगर उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया जाता तो वो जीत जाते। याचिका में लायक राम नेगी ने कोर्ट से अपील की है कि कंगना के चुनाव को रद्द कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने मंडी सीट पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।
याचिकाकर्ता नेगी ने आगे कहा कि नामांकन के दौरान उन्हें कहा गया कि सरकारी आवास को लेकर जारी बिजली, पानी और टेलीफोन के नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी देने होंगे। उन्हें ये सर्टिफिकेट देने के लिए अगले दिन तक का समय दिया गया था। अगले दिन जब उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को कागजात सौंपे तो उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया और नामांकन को खारिज कर दिया।
बता दें, एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लोकसभा चुनाव में हिमाचल के मंडी से अवल दर्जे की जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोट से हराया था।
Must Read: Hardik and Natasha: तलाक के बाद भी एक दूसरे के बेहद करीब है हार्दिक और नताशा, पोस्ट से दिया जवाब