Sania Mirza in The Great Indian Kapil show: सानिया मिर्जा के सवालों का कपिल शर्मा ने इस तरह दिया जवाब, हंसी नहीं रोक पाएंगे?
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Kapil Show) में इस हफ्ते स्पोर्ट्सवुमेन आने वाली हैं. जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएगी. इस हफ्ते कपिल के शो में मैरी कॉम, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और सिफ्त कॉर सामरा आने वाली हैं. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें सानिया मिर्जा कपिल के सवालों के उल्टे जवाब देती नजर आ रही हैं जिसके बाद कॉमेडियन उनसे परेशान हो जाते हैं. शो में जहां कपिल सबको रोस्ट करते नजर आते हैं वहीं इस बार कपिल खुद रोस्ट होने वाले हैं. ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.
नेटफ्लिक्स ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ‘इस हफ्ते, लाफ्टर के साथ करलो गेम मोड ऑन, क्योंकि इंडिया की इनक्रिडिबल स्पोर्ट्सवुमेन आ रही हैं.’ ये एपिसोड शनिवार को नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे स्ट्रीम होगा.
View this post on Instagram
सानिया ने उड़ाया कपिल का मजाक
वीडियो में कपिल (Kapil Show) सानिया ने पूछते हैं- ‘सोना तो आपने इतना जीता है सानिया, जब आप बाहर जाती हैं तो सोने की शॉपिंग नहीं करती होंगी.’ इसके जवाब में सानिया कहती हैं- ‘नहीं, सिर्फ गोल्ड मेडल हम पहनकर जाते हैं.. पागल है?’ सानिया के उल्टे जवाब के बाद कपिल कहते हैं- पिछले जन्म में मेरी जेठानी तो नहीं थीं तुम? उसके बाद सानिया और कपिल वीडियो में सास और बहू का किरदार निभाते नजर आते हैं. उसमें भी सानिया ऐसे मजेदार जवाब देती हैं कि हर किसी की हंसी छूट जाती है.
ढूंढ रही हैं लव इंटरेस्ट
कपिल (Kapil Show) सानिया को याद दिलाते हैं कि शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी आपकी लाइफ पर फिल्म बनेगी तो वो आपके लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करेंगे. इसके जवाब में सानिया ने कहा- ‘अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढना है.’
बता दें सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी. सानिया ने 2018 में बेटे को जन्म दिया था. मगर अब ये कपल अलग हो चुका है. सानिया की टीम ने इसी साल जनवरी में उनके शोएब से अलग होने की जानकारी दी थी. स्टेटमेंट में बताया था कि दोनों कई महीनों पहले अलग हो चुके हैं. जहां सानिया अपने बेटे की परवरिश में बिजी हैं वहीं शोएब ने तलाक के बाद तीसरी शादी भी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है.