Sonu Nigam on Ayodhya: ‘जिसने पूरे अयोध्या को चमकाया उसे ही आँख दिखाया’, बीजेपी की हार पर सोनू निगम का ट्वीट

Sonu Nigam

Sonu Nigam on Ayodhya: मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं और काफी शॉकिंग रिजल्ट आया। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा और समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की। बीजेपी की इस हार पर सोनू निगम (Sonu Nigam) का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग सिंगर को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, सोनू निगम (Sonu Nigam) नाम के ट्विटर हैंडल से अयोध्या में बीजेपी की हार पर ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया- जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया. पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी, उस पार्टी को अयोध्या में लोकसभा सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मनाक है अयोध्यावासियों!

ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने गुस्सा निकालते हुए कहा, तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिलो हो या फर्जी गाना गाने बैठे हो तुमको शर्म आनी चाहिए। जब कुछ पता न हो तो गाना नही गाना चाहिए। दूसरे ने लिखा- चाटने से कभी वोट नही मिलते है इतना ध्यान रखना जनता सब समझती है!

Must Read: Ranbir-Alia New Car: रणबीर-आलिया ने फिर खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, जाने कार का नाम

ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी सिंगर को ट्रोल किया, लेकिन बता दें ये आइडी सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) की नहीं है, बल्कि ये शख्स बिहार का रहने वाला एक वकील है, जिसका नाम भी सोनू निगम है। उसकी प्रोफाइल में यह जानकारी भी दी गई है। सिंगर का इस ट्वीट से कोई लेना देना नही है। क्योंकि वकील सोनू निगम सिंह का अकाउंट भी ब्लू टिक यानी वेरिफाईड है तो अक्सर ही लोग ये गलती कर बैठते हैं।