Karan Johar on Chandu Champion: करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ के ट्रेलर की जमकर की तारीफ़

Karan Johar

Karan Johar on Chandu Champion: ‘चंदू चैंपियन’ के शानदार और बेहतरीन ट्रेलर ने सभी को चौंका दिया है। फिल्म के ट्रेलर ने सही राग मापा है और बड़े पैमाने, कंटेंट, मास और क्लास अपील होने का वादा करता है। साजिद नाडियाडवाला, कबीर खान और कार्तिक आर्यन की मेगा फोर्स 7 जून, 2024 से बड़े पर्दे पर सबसे बड़ा सिनेमाई अनुभव पेश करने के लिए कमर कस रही है।

जहां प्रशंसक और दर्शक ट्रेलर (Karan Johar) की खूब तारीफ कर रहे हैं, वहीं कार्तिक आर्यन के बदलाव और निष्पादन ने मनोरंजन इंडस्ट्री के प्रमुख नामों को भी चौंका दिया है। कैटरीना कैफ द्वारा ट्रेलर की तारीफ करने के बाद, फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्रेलर की खूब तारीफ की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

सोशल मीडिया पर करण जौहर (Karan Johar) ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए कैप्शन दिया, “इस महत्वाकांक्षी और दिल को छू लेने वाली सच्ची कहानी के हर फ्रेम में खून, पसीना और आंसू साफ दिखाई दे रहे हैं! @kartikaaryan @kabirkhankk @nadiadwalagrandson को मेरा ढेर सारा प्यार और ढेर सारी सफलता। #chanduchampion”

ग्वालियर में लॉन्च किया गया ट्रेलर वाकई साल का सबसे बड़ा ट्रेलर बनकर आया है, जिसमें कार्तिक आर्यन (Karan Johar) के अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं। ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह वो फिल्म है जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है और जो पूरे देश को गौरवान्वित करेगी। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को रिलीज होगी और यह दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

Must Read: Katrina Kaif-Vicky Kaushal: 2 से 3 होने वाले हैं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल गुड न्यूज की शेयर