Naga Chaitanya New Car: नागा चैतन्य ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, कार के साथ दिए जबरदस्त पोज
Naga Chaitanya New Car: तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे व एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अपनी एक्टिंग के साथ साथ लग्जरी शौंक के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में नागा ने अपने कार कलेक्शन में एक महंगी कार शामिल की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। साथ ही उनकी नई कार के साथ तस्वीरें भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नागा (Naga Chaitanya) अपनी न्यू पोर्श के साथ जबरदस्त पोज दे रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर नई कार खरीदने की खुशी भी साफ झलक रही है।
View this post on Instagram
तस्वीरों में कार को अनवील करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर (Naga Chaitanya) ब्लू टीशर्ट और डेनिम पेंट में काफी डैशिंग लग रहे हैं।
नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने नई Porsche 911 GT3 RS स्पोर्ट्स कार खरीदी है। इस गाड़ी की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है। यह कार जीटी मेटलिक सिल्वर शेड में है। इसे रोड बायस्ड ट्रैक कार के रूप में पेश किया गया है, जो स्टैंडर्ड 911 पर बेस्ड है।