Khushi Kapoor and AP Dhillon: एपी ढिल्लों को डेट कर रही हैं जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर

Khushi Kapoor

Khushi Kapoor and AP Dhillon: फिल्मी दुनिया में अक्सर सेलेब्स की लव लाइफ को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। कई बार तो फैंस अपने पसंदीदा कलाकार का नाम यूं ही किसी के साथ जोड़ देते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) को लेकर कुछ ऐसी खबरें चल रही हैं। अफवाह है कि जान्हवी कपूर की बहन खुशी पॉपुलर सिंगर एपी ढिल्लों को डेट कर रही हैं। इसके अलावा खुशी ‘द आर्चीज’ के लेकर भी लगातार लाइमलाइट में बनी हुईं है।

एक दूसरे को डेट कर रहे हैं खुशी कपूर और एपी ढिल्लों!

बता दें कि खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और एपी ढिल्लों की डेटिंग की अफवाहें इसीलिए उड़ रही है क्योंकि सिंगर ने खुशी के नाम से एक नया गाना बनाया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ लोग ये कयास लगाने लगे कि दोनों एकदूसरे को डेट रहे हैं।

AP Dhillon referencing Khushi Kapoor in his latest song
by u/nyxtron in BollyBlindsNGossip


पॉपुलर सिंगर एपी ढिल्लों का नया सॉन्ग ‘ट्रू स्टोरीज’ इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने को बार-बार इसीलिए सुन रहे हैं क्योंकि एपी ढिल्लों ने इस सॉन्ग में खुशी कपूर का नाम लिया है। इस सॉन्ग की लिरिक्स है ‘जदों हस्से तां लगे तू खुशी कपूर’ (Khushi Kapoor)। इस लाइन की वजह से फैंस को लग रहा है कि एपी ढिल्लों और खुशी कपूर के बीच कुछ तो चल रहा है। हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Must Read: Lust Stories 2: लस्ट स्टोरीज़ 2 में दिखेगी तमन्ना-विजय की बेहतरीन लव स्टोरी

खुशी कूपर (Khushi Kapoor) जल्द ही अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ‘द आर्चीज’ में वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगी। ओटीटी पर रिलीज होने वाली ,इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। वहीं एपी ढिल्लों भी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। ‘ब्राउन मुंडे’ से लेकर ‘तेरे ते’ जैसे सॉन्ग्स उन्होंने ही गाये हैं।