Anil Arora Suicide: जाने किस तरह से किया मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने सुसाइड?

Anil Arora

Anil Arora Suicide: मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर में इस वक्त मातम पसरा हुआ है। उनके पिता अनिल अरोड़ा (Anil Arora) ने 11 सितंबर को बांद्रा स्थित सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी बीच पुलिस ने मलाइका की मां जॉइस पोलीकॉर्प का बयान दर्ज किया है। जॉयस ने बताया है कि बुधवार की सुबह क्या हुआ। मालूम हो कि मलाइका के पिता ने सुबह 9 बजे छठी मंजिल से छलांग लगाई।

रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका की मां जॉयस ने पुलिस को बताया कि अनिल (Anil Arora) रोजाना ही बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ते थे। उनका और अनिल अरोड़ा का कई साल पहले तलाक हो चुका था, पर पिछले कुछ साल से दोनों साथ रहने लगे थे। वो आयशा मैनॉर की सातवीं मंजिल पर रहते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

जॉयस ने आगे बताया कि बुधवार की सुबह जब उन्होंने लिविंग रूम में पूर्व पति अनिल अरोड़ा की चप्पलें देखीं, तो वह उन्हें देखने बालकनी में गईं। जब वह बालकनी में भी नहीं मिले, तो उन्होंने झांककर नीचे देखा। वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था और अनिल अरोड़ा (Anil Arora) नीचे पड़े थे।

कहा जा रहा है कि अनिल अरोड़ा (Anil Arora) पिछले काफी समय से बीमार थे, लेकिन मलाइका की मां ने इससे इनकार किया और कहा कि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। बस उनके घुटनों में दर्द रहता था।

बता दें, मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा ने मर्चेंट नेवी से वीआरएस (वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) लिया था।

Must Read: Salman Khan Movie: फिल्म में AIDS के रोगी के रोल के लिए सलमान खान ने लिए 1 रुपए, जाने ये कैसे हुआ?