Koffee with Karan New Season: नहीं आएगा ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन, करण जौहर ने लिया ब्रेक

Koffee with Karan

Koffee with Karan New Season: फिल्ममेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) से लोगों को स्टार्स की जिंदगी के दिलचस्प किस्सों के बारे में जानने का मौका मिला है लेकिन अब करण अपने इस शो से ब्रेक ले रहे हैं। करण ने कहा है कि ‘कॉफी विद करण’ के पिछले सीजन में उन्हें खुद ही मजा नहीं आया। उन्हें लगता है कि अब सेलेब्रिटीज उस तरह कैंडिड होकर, बेधड़क बातें नहीं कर पा रहे, जैसे कभी किया करते थे। इसलिए उन्हें भी अपने ही शो को देखकर जैसे झपकी आने लगी है।

करण ने ये कन्फर्म किया कि इस साल शो का नया सीजन नहीं आएगा। ‘कॉफी विद करण 9’ 2025 (Koffee with Karan) के सेकंड हाफ में आएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण ने कहा- ”कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) के इतिहास में ये सबसे बोरिंग रैपिड फायर था।ये इतना बोरिंग था कि मुझे खुद देखते हुए झपकी आने जैसा लग रहा था। मुझे ऐसा लगा कि मैं ये कर ही क्यों रहा हूं? मुझे सवालों के अच्छे जवाब ही नहीं मिल रहे। क्या रैपिड फायर बंद कर दूं? मैं ही हैम्पर घर ले जाता हूं क्योंकि असल में कोई भी इसे जीतना डिजर्व ही नहीं करता।’

करण ने आगे कहा- ”कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) का संसार ही बदल देते हैं। सीजन 9 को फन, बातचीत और बेधड़कपन से भरते हैं, लेकिन इसे इस तरह करते हैं कि सेलेब्स किसी अजीब, सेंसिटिव स्पेस में न महसूस करें। आप उनसे नहीं पूछ सकते कि कौन सी फिल्म ओवररेटेड है या कौन सी परफॉरमेंस ओवररेटेड है। आप उनसे ये उगलवा ही नहीं पाएंगे। उन्होंने 2024 में छुट्टी ली है और उनका शो 2025 में वापस लौटेगा। उनकी वापसी साल के सेकंड हाफ में कहीं होगी। वो एक नए तौर-तरीके के साथ वापस आना चाहते हैं।

Must Read: Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Marriage: सुर्ख लाल साड़ी में पति जहीर की प्यार भरी आँखो में डूबी दिखाई दी सोनाक्षी सिन्हा