Sonakshi Sinha Brother Kush Sinha: बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल न होने को लेकर कुश ने तोड़ी चुप्पी
Sonakshi Sinha Brother Kush Sinha: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज कर ली है। कपल की कोर्ट मैरिज कई हिंदू रीति रीवाजों के साथ संपन्न हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। कपल की शादी में उनके फ्रेंड्स और मम्मी-पापा संग नजर आए, लेकिन सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के भाई लव और कुश कहीं दिखाई नहीं दिए। ऐसे में लोगों का कहना था कि सोनाक्षी और जहीर की शादी से एक्ट्रेस के दोनों भाई नाखुश है और वो इसका हिस्सा नहीं बने। अब वेडिंग के दो दिन बाद कुश ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में जब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के भाई कुश से बहन की शादी में न दिखने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मुझे ज्यादा दिखना पसंद नहीं है। इतना नहीं उन्होंने साफ कहा है कि वह अपनी बहन की शादी का हिस्सा बने थे। वो समय परिवार के लिए बहुत भावुक समय था। मैं मेरी बहन को शादी की शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उसके अच्छे होने की कामना करता हूं।
Must Read: Koffee with Karan New Season: नहीं आएगा ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन, करण जौहर ने लिया ब्रेक
इससे पहले सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के दूसरे भाई लव सिन्हा ने कहा था कि ‘कृपया एक या दो दिन दीजिए। अगर मुझे लगा कि मैं जवाब दे सकता हूं तो मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा। पूछने के लिए धन्यवाद।’