Kushal Tandon and Shivangi Joshi: कुशाल टंडन ने किया शिवांगी जोशी संग अपने ब्रेकअप का ऐलान
Kushal Tandon and Shivangi Joshi: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी (Kushal Tandon and Shivangi Joshi) ने एक साथ ‘बरसातें’ सीरियल में काम किया था। उनकी जोड़ी ना केवल ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफ स्क्रीन भी खूब पसंद की जा रही थी। दोनों के रिश्ते को लेकर खबर आग की तरह फैल रही थी और दोनों ने ही फैंस को रिलेशनशिप को लेकर हिंट भी दिया था। अब कुशाल टंडन ने बताया कि उनका 5 महीने पहले ब्रेकअप हो चुका है, हालांकि बाद में उन्होंने अपने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया, जिसमें उन्होंने ये कंफर्म किया।
कुशाल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसे कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया गया। अपनी स्टोरी में कुशाल ने लिखा था, “जिनसे भी मैं प्यार करता हूं, मैं उन सभी लोगों से बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी (जोशी) (Kushal Tandon and Shivangi Joshi) अब साथ नहीं हैं। 5 महीने हो गए हैं, हां।” कुशाल ने भले ही अपनी स्टोरी को डिलीट कर दिया, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
कुशाल और शिवांगी (Kushal Tandon and Shivangi Joshi) ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। फैंस के लिए ये खबर काफी शॉकिंग है, क्योंकि दोनों ने कभी भी आधिकारिक तौर पर अपने रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की थी। अब शिवांगी के फैंस कुशाल पर आगबबूला हो रहे हैं। कुछ का कहना है कि कुशाल ने शराब पीकर ये स्टोरी शेयर की, वहीं कुछ का कहना है कि वो शिवांगी को बुरा दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अब तक शिवांगी की तरफ से उनके और कुशल के रिश्ते या ब्रेकअप को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि कुछ महीनों पहले शिवांगी ने फैंस को इस रिश्ते के बारे में हिंट दिया था। राउंड टेबल पर शिवांगी से को-एक्टर्स के बीच अफेयर को लेकर सवाल किया गया था। जिसपर उन्होंने कहा था, “टीवी एक्टर्स स्पेशली द लीड्स, उनकी लाइफ ऐसी होती है, एवरीडे गोइंग टू सेट, महीने के 30 डेज भी, एक जगह जा रहे हैं घर आ रहे हैं, जा रहे हैं घर आ रहे हैं। उनकी और कोई लाइफ नहीं होती है। अगर आप सिंगल हैं और आप किसी से मिलते हैं किसी सेट पर, एंड थिंग्स वर्क्स फॉर यू, देन इट्स ग्रेट। ये पर्सन टू पर्सन भी डिपेंड करता है।”
कुशाल टंडन ने भी दिया था हिंट
बॉम्बे टाइम्स के साथ बात करते हुए कुशाल टंडन (Kushal Tandon and Shivangi Joshi) ने कहा कि मैं अभी शादी नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं निश्चित रूप से प्यार में हूं। हम इसे बहुत स्लो आगे बढ़ा रहे हैं। एक्टर ने कहा था मेरी मां मुझे शादीशुदा देखना चाहती हैं उनका बस चले तो मेरी आज शादी करवा दें। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो कुछ भी हो सकता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि उनकी तलाश खत्म हो गई।”
Must Read: Sanjay Kapur Death: क्या मधुमक्खी निगलने से हुई करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत?
