
Mallika Sherawat on Bollywood: मल्लिका शेरावत ने खोला बॉलीवुड का राज, चमचागिरी चलती है

Mallika Sherawat On Bollywood: मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इंडस्ट्री में अपने बोल्ड रोल्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई थी. अब मल्लिका ने कमबैक कर लिया है. उन्होंने फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से वापसी की है. इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. मल्लिका ने बॉलीवुड में वापसी करने के साथ उन्होंने इंडस्ट्री की पोल भी खोल दी है. उन्होंने हाल ही में कहा है कि बॉलीवुड में सक्सेस पाने की चाबी चमचागिरी है. उन्होंने बॉलीवुड पर खूब भड़ास भी निकाली है.
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने द रणवीर शो पॉडकास्ट में बॉलीवुड के बारे मे बात की. साथ ही कहा कि मैं चमचागिरी नहीं कर सकती हूं क्योंकि मैं हरियाणा से हूं.
मल्लिका ने निकाली भड़ास
मल्लिका (Mallika Sherawat) ने कहा- ‘आपको बॉलीवुड में बहुत डिप्लोमैटिक होना पड़ता है. जब उनसे पूछा गया कि लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं? इस पर मल्लिका ने कहा- बहुत जल्दी, अगर आप डिप्लोमैटिक नहीं होते हैं तो आपके हाथ से प्रोजेक्ट निकलना शुरू हो जाते हैं. लोग आपके बारे में गलत चीजें बोलते हैं. चमचागिरी नाम का गेम यहां गै. ट्रेडिशनल बहुत ही फॉर्मूलाबद्ध तरीके से चलता है. मैं हरियाणा से हूं और मेरे बस का नहीं है ये सब कुछ. इन सब चीजों के लिए मैं तैयार नहीं हूं.’
View this post on Instagram
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने एक बार अपनी बोल्ड ऑन-स्क्रीन इमेज के कारण बॉलीवुड में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि कई टॉप एक्टर्स से ने ये मान लिया था कि वह अपनी बोल्ड रोल्स के कारण ऑफ-स्क्रीन प्रस्तावों के लिए तैयार होंगी. वे उन्हें रात में बुलाते थे, यह सोचकर कि उनकी ऑन-स्क्रीन बोल्डनेस का मतलब है कि वह उनसे असल ज़िंदगी में मिलेंगी. हालांकि, मल्लिका ने यह साफ कर दिया था कि वह अपने वैल्यू से समझौता नहीं करेंगी और उनके प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया.