Natasha Stankovic and Elvish Yadav: नताशा स्टेनकोविक ने एल्विश यादव संग जमाई जोड़ी, देखें रोमांस भरा वीडियो

Natasha Stankovic

Natasha Stankovic and Elvish Yadav: नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से राहें अलग की। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। नताशा (Natasha Stankovic) ने तलाक के बाद अपना पहला प्रोजेक्ट भी पूरा कर लिया। इसी बीच नताशा ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव के साथ वीडियो शेयर किया। वीडियो में, दोनों को नताशा स्टैनकोविक के नए गाने ‘तेरे क्रके’ पर वीडियो बनाते हुए देखा गया। नताशा और एल्विश एक-दूसरे में खोए हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

लुक की बात करें तो नताशा (Natasha Stankovic) फूलों वाली प्रिंटेड ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। एल्विश यादव ने स्टाइलिश सिल्वर जैकेट के साथ काली टी-शर्ट पहनी हुई है। दोनों को एक खूबसूरत समंदर के किनारे चलते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि हार्दिक से अलग होने की जानकारी नताशा (Natasha Stankovic) ने पोस्ट शेयर कर दी थी। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक आधिकारिक बयान शेयर करते हुए लिखा-‘4 साल साथ रहने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने एक साथ अपना बेस्ट किया और अपना सब कुछ दिया और हमें विश्वास है कि यह सही है। यह हम दोनों के लिए यही सही है।’

Must Read: Kareena Kapoor ने चमकीली ड्रेस में ढाया कहर