Manisha Rani Car Collection: मनीषा रानी के सपने हुए पूरे, खरीदी पहली लग्जरी कार, जानिए कीमत

Manisha Rani

Manisha Rani New Car: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया और पहली कार खरीद ली है. सोशल मीडिया पर मनीषा लग्जरी कार मर्सेडीज को शोऑफ करती दिखीं.

मनीषा रानी ने खरीदी लग्जरी कार

मनीषा (Manisha Rani) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सपने इतने दूर नहीं है. मैंने अपनी पहली कार खरीद ली है. #mercedes. वीडियो में मनीषा बोल रही हैं- एक दिन में सपने पूरे नहीं होते हैं. लेकिन अगर हम रोज मेहनत करते हैं तो एक दिन सपने जरुर पूरे होते हैं. वीडियो में मनीषा बहुत एक्साइटेड और खुश नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स भी उन्हें गाड़ी के लिए बधाइयां दे रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने लिखा- तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. अब्दू रोजिक ने रेड हार्ट इमोजी बनाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बता दें कि कुछ समय पहले ही मनीषा (Manisha Rani) ने नया घर भी लिया था. उन्होंने अपने घर की झलक भी फैंस को दिखाई थी. यूट्यूब पर उन्होंने होम टूर भी दिया था और घर से जुड़ी एक-एक चीज को बारीकी से दिखाया था.

मनीषा (Manisha Rani) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. उनकी तगड़ी फैं फॉलोइंग है. मनीषा को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. इस शो ने उन्हें खूब नेम फेम दिया. मनीषा की अभिषेक संग बॉन्डिंग भी काफी पसंद की गई थी. शो से निकलने के बाद वो म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं. मनीषा ने टोनी कक्कड़ के साथ भी म्यूजिक वीडियो किया था. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया है. वो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Must Read: Akshay Kumar cricket team owner: क्रिकेट टीम के मालिक बने अक्षय कुमार, ये है टीम का नाम