
Munawar Faruqui and Mehzabeen Coatwala: दूसरी बीवी महजबीन कोटवाला संग केक काटते दिखे मुनव्वर फारुकी, देखें तस्वीरें

Munawar Faruqui and Mehzabeen Coatwala: बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला (Munawar Faruqui and Mehzabeen Coatwala) से दूसरा निकाह किया है. वहीं अब मुनव्वर की दूसरी बीवी के साथ पहली बार तस्वीर सामने आई है.
सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला (Munawar Faruqui and Mehzabeen Coatwala) की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें न्यूली वेड कपल केक काटता नजर आ रहा है. लैवेंडर कलर का शरारा सूट पहने महजबीन कोटवाला बला की हसीन दिख रही हैं. गले में नेकलेस, खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
केक काटते दिखे मुनव्वर-महजबीन
मुनव्वर फारुकी को वायरल तस्वीरों में बेज पैंट और व्हाइट शर्ट में देखा जा सकता है. तस्वीरों में मुनव्वर और महजबीन (Munawar Faruqui and Mehzabeen Coatwala) एक साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
बेटे मिकाइल का बर्थडे मना रहे मुनव्वर
बता दें कि मुनव्वर फारुकी के महजबीन कोटवाला (Munawar Faruqui and Mehzabeen Coatwala) संग ये दूसरी शादी है. इससे पहले कॉमेडियन ने जास्मीन नाम की महिला से शादी की थी जिनसे उनका एक बेटा मिकाइल है. आज मिकाइल का जन्मदिन भी है. मुनव्वर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए उसे बर्थडे विश भी किया था.
दस साल की बेटी की मां हैं महजबीन कोटवाला
महजबीन कोटवाला की बात करें तो वे पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. मुनव्वर की तरह महजबीन (Munawar Faruqui and Mehzabeen Coatwala) की भी ये दूसरी शादी है. पहली शादी से महजबीन की एक दस साल की बेटी है जिसका नाम समायरा है.
वहीं मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला (Munawar Faruqui and Mehzabeen Coatwala) ने अब तक अपनी शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. ना ही कपल ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है.