Natasha Stankovic and Hardik Pandya: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने तस्वीरें की शेयर, फैंस को डाला उलझन में

Natasha Stankovic and Hardik Pandya

Natasha Stankovic and Hardik Pandya: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेन्कोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Natasha Stankovic and Hardik Pandya) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के तलाक के रूमर्स फैंल हुए हैं. हालांकि ना तो नताशा और ना ही हार्दिक ने अभी तक इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन दिया है. इन सबके बीच दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.

नताशा ने शेयर की सेल्फी

हार्दिक संग तलाक की खबरों के बीच नताशा (Natasha Stankovic and Hardik Pandya) ने बुधवार शाम को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. तस्वीर में नताशा ने एक लिफ्ट के अंदर स्माइल करते हुए और मिरर में देखकर सेल्फी क्लिक की. इसके अलावा, नतासा स्टेनकोविक ने खेतों में एक बच्चे के साथ घूमते हुए जेसु की एक तस्वीर शेयर की थी. अपनी निजी जिंदगी के सवालों के घेरे में आने के बाद नताशा प्रार्थना करती नजर आईं.

बुधवार शाम को ही नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी जिम सेल्फी भी पोस्ट की, जिसमें बैकग्राउंड स्कोर के रूप में रेकलेस लव सॉन्ग लगाया गया था. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका चेहरा फोन से ढका हुआ दिख रहा है. और वह अपने प्यारे से डॉग को गोद में लिए हुए अपनी सेल्फी क्लिक करती हुई नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी में कोरी असबरी के सॉन्ग रेकलेस लव की कुछ लाइन्स को बैकग्राउंड स्कोर में लगाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natasastankovic__

हार्दिक पांड्या ने भी शेयर की तस्वीर

वहीं नताशा संग तलाक की खबरों के हार्दिक पंड्या (Natasha Stankovic and Hardik Pandya) यूएसए और वेस्ट इंडीज में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटे हुए हैं. हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टिल विडियो शेयर की हैं जिसमें वे इंडिया की जर्सी पहने हुए कई पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

इससे पहले भी हार्दिक ने मैदान में अपने प्रैक्टिस सेशन से तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा था,” नेशन ड्यूटी’. हार्दिक की इस पोस्ट से ये हिंट मिलता है कि, स्टार ऑलराउंडर के लिए, क्रिकेट सबसे बड़ी प्रायोरिटी है और जब नेशनल ड्यूटी निभाने की बात आती है तो बाकी सब चीजें पीछे रह जाती हैं.

नताशा-हार्दिक की ये पोस्ट फैंस की बढ़ा रही उलझन

नताशा-हार्दिक (Natasha Stankovic and Hardik Pandya) की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों ही अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिससे ये हिंट तो साफ मिल रहा है कि इनके बीच अनबन है. वहीं फैंस इस उलझन में है कि ये जोड़ी चीजों को क्लियर क्यों नहीं कर रही है.

क्यों फैली नताशा और हार्दिक के तलाक की खबरें?

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या (Natasha Stankovic and Hardik Pandya) ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान इंटिमेट फंक्शन में शादी की थी. अपनी वेडिंग के दो महीने बाद ही कपल ने अपने बेटे अगस्त्य का वेलकम किया. इसके बाद साल 2023 में 14 फरवरी को इस जोड़ी ने दोबारा क्रिश्चियन वेडिंग की थी. वहीं अब नताशा और हार्दिक के तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है.

इस जोड़ी के डाईवोर्स की अफवाहें तब शुरू हुईं जब एक Reddit यूजर ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सरनेम पंड्या हटा दिया है. उसी पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि उसने हार्दिक के साथ अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. सिवाय उन तस्वीरों को छोड़कर जिनमें वे अपने बेटे के साथ हैं.

Must ReadShahid Kapoor New House: शाहिद कपूर और मीरा ने मुंबई में खरीदा आशियाना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश