Munawar Faruqui and Mehjabeen: तलाकशुदा और 1 बच्चे की मां मुनव्वर की नई बेगम महजबीन
Munawar Faruqui and Mehjabeen: ‘बिग बॉस 17 विनर’ और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में पता चला है कि मुनव्वर ने गुपचुप दूसरी शादी रचा ली है। उन्होंने महजबीन कोटवाला से निकाह किया है। इतना ही नहीं, वह शादी के बाद अपनी बेगम संग घूमने भी निकल पड़े हैं और उनकी बीवी ने इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया है। ऐसे में फैंस मुनव्वर की दूसरी बीवी के बारे में जानना चाह रहे है।
मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने 26 मई को महजबीन कोटवाला से निकाह किया है और अब वह दोनों घूमने निकल पड़े हैं। अपने पहले ट्रिप को लेकर महजबीन ने एक फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘शादी के बाद पहली ट्रिप।’ कयास लगाए गए हैं कि महजबीन दुबई गई हुई हैं।
View this post on Instagram
बता दें, मुनव्वर (Munawar Faruqui) की बीवी महजबीन (Munawar Faruqui)कोटवाला पेशे से एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। उनका कोरियोग्राफर धनाश्री के साथ काफी क्लोज बॉन्ड है। रिपोर्ट की मानें तो महजबीन की मुनव्वर संग ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनका तलाक हो चुका है। यह भी बताया जा रहा कि महजबीन की एक 10 साल की बेटी भी है जिसका नाम समायरा कोटवाला है।
वहीं, मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की बात करें तो उनकी भी ये दूसरी शादी है। इससे पहले कॉमेडियन ने जैस्मीन नाम की लड़की से शादी कर चुके हैं। पहली बीवी से मुनव्वर का एक बेटा भी है जिसका नाम मिकाइल है।
Must Read: Pushpa 2 Song: ‘पुष्पा 2’ के रिलीज हुए दूसरे गाने ‘द कपल सॉन्ग’ के जाने रिव्यु
वहीं, महजबीन के साथ मुनव्वर की मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी।इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। हालांकि अब तक मुनव्वर और महजबीन ने अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।