Shahid Kapoor New House: शाहिद कपूर और मीरा ने मुंबई में खरीदा आशियाना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Shahid Kapoor

Shahid Kapoor New House: सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने हाल ही में अपना एक ड्रीम पूरा किया है। कपल ने मुंबई के वर्ली इलाके में सपनों का आशियाना खरीदा है। यह लग्जरी अपार्टमेंट ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट में है। शाहिद के इस अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में है, जो फैंस के होश उड़ा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद (Shahid Kapoor) का लग्जरी अपार्टमेंट 5,395 वर्ग फुट रेरा कालीन है। उनके पास अपार्टमेंट में तीन गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा होगी। यह भी पता चला है कि एक्टर ने इस अपार्टमेंट को 24 मई को ही खरीदा है, जिसकी कीमत 58.66 करोड़ है। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि शाहिद ने इस अपार्टमेंट के लिए 1.75 करोड़ स्टैम्प ड्यूटी दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

खबर के मुताबिक, शाहिद (Shahid Kapoor) का नया घर ओबेरॉय रियल्टी की ऊंची मंजिल पर स्थित है। शाहिद-मीरा इसे ने चंदक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा है।

काम की बात करें तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का आखिरी बार तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। अब वह जल्द ही देवा और फर्जी 2 में नजर आएंगे।

Must Read: Munawar Faruqui and Mehjabeen: तलाकशुदा और 1 बच्चे की मां मुनव्वर की नई बेगम महजबीन