Munmun Dutta Relationships: कभी प्यार में दीवानी थीं मुनमुन दत्ता रिश्ता टूटने पर करना चाहती थीं आत्महत्या

Munmun Dutta

Munmun Dutta Relationships: टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी इस वक्त को-एक्टर राज अनादकट उर्फ टप्पू के साथ सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बुधवार को खबर आई थी कि दोनों ने सगाई कर ली है। अब मुनमुन दत्ता ने इसपर नाराजगी जताते हुए इस खबर को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि इस खबर में 1% भी सच्चाई नहीं है और वह इस तरह की खबरों पर अपनी एनर्जी और अटेंशन वेस्ट नहीं करना चाहतीं।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का नाम किसी के साथ जोड़ा गया हो। उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा कोई न कोई खबर सामने आती रही है। दावा किया जाता है कि मुनमुन, एक्टर अरमान कोहली के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं और दोनों के बीच काफी झगड़े हुआ करते थे। इतना ही नहीं अरमान उनके साथ मारपीट भी करते थे, जिसके चलते एक बार मुनमुन के मन में आत्महत्या का ख्याल भी आया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Armaan Kohli (@armaankohliofficial)

ये सारे दावे एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने किए थे। उन्होंने बताया था कि दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे और जब बात बढ़ जाती थी तो अरमान,मुनमुन (Munmun Dutta) पर हाथ उठा देते थे। हालांकि मुनमुन या अरमान की ओर से इस रिश्ते की खबर पर कभी मुहर नहीं लगी। बल्कि मुनमुन ने एक बार सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर अरमान संग उनका नाम जोड़े जाने पर गुस्सा जाहिर किया था।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था,”

अरमान कोहली संग मेरे रिश्तों को लेकर फेक न्यूज फैलाना बंद करो। मैं पिछले कुछ सालों से इस खबर पर किसी तरह का रिएक्ट नहीं कर रही थी क्योंकि मुझे लगा कि ये बकवास अपने आप खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ अभी भी कोई न कोई इस तरह की खबर को चलाता रहता है। ऐसी फेक न्यूज को छापना बंद करें नहीं तो मैं कोर्ट का सहारा लूंगी।”

Must Read: Adil Khan and Rakhi Sawant: ‘किसी को खुशी नहीं दे सकती’ शादी के बाद राखी सावंत पर बोले आदिल दुर्रानी

फिलहाल मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का नाम राज अनादकट के साथ जोड़ा जा रहा है। जो उनसे 9 साल छोटे हैं। इस वक्त दोनों की सगाई की खबर चल रही है। जिसपर दोनों एक्टर्स ने गुस्सा जाहिर किया। मुनमुन दत्ता के साथ-साथ अनादकत ने भी इसपर रिएक्शन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी डालते हुए इस खबर को अफवाह बताया है।