Twinkle Khanna and Akshay Kumar: ट्विंकल खन्ना का पति होने पर मुझे गर्व, अक्षय कुमार ने सुनाई अपने प्यार की कहानी

Akshay Kumar

Twinkle Khanna and Akshay Kumar Love Story: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna and Akshay Kumar) इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों के बीच हमेशा जबरदस्त बॉन्डिंग और एक दूसरे के प्रति केयर देखने को मिलती है। कई मौकों पर दोनों एक दूजे की तारीफ भी करते नजर आते हैं। अब हाल ही में अक्षय कुमार इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन के चैट शो ‘धवन करेंगे’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल की तारीफों के खूब पुल बांधे।

अक्षय कुमार ने कहा, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna and Akshay Kumar) बहुत इंटेलिजेंस हैं और उनकी बेटी नितारा भी एक्ट्रेस के ऊपर गई है। वह बहुत लकी हैं, जो उन्हें ट्विंकल जैसी वाइफ मिली हैं।

खिलाड़ी कुमार ने कहा-मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं। मैं गधा मजदूरी करता हूं, वो दिमाग वाली है। इंटेलिजेंस के मामले में मेरी बेटी नितारा ट्विंकल पर गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

पत्नी के बारे में एक्टर ने आगे कहा कि वह बहुत लकी हैं, जो उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना (Twinkle Khanna and Akshay Kumar) की बेटी से शादी की, लेकिन वह और भी ज्यादा लकी हैं क्योंकि ट्विंकल एक प्यारी पत्नी और मां हैं। अक्षय ने कहा कि अगर किसी को सही लाइफ पार्टनर मिल जाए, तो उसकी जिंदगी परफेक्ट हो जाती है।

इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में कहा कि मैं काम पर जाता हूं और ट्विंकल (Twinkle Khanna and Akshay Kumar) ने बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखा है। वो 50 साल की हो गई हैं और अभी भी अपनी पढ़ाई कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मास्टर पूरी की है।

काम की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी कई बैक-टू-बैक फिल्मों में नजर आएंगे।

Must Read: Naga Chaitanya New Car: नागा चैतन्य ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, कार के साथ दिए जबरदस्त पोज